नौकरी माफिया द्वारा आँखों में धूल झोंक कर खुलेआम किया जा रहा नियमों का उलंघन-जमशेद जिद्दी

 नौकरी माफिया द्वारा आँखों में धूल झोंक कर खुलेआम किया जा रहा नियमों का उलंघन-जमशेद जिद्दी

गोरखपुर दिनांक- 29.7.24 को निष्पक्ष तरीके से जहाँ परीक्षा होनी चाहिए वहीं एक बहुत बड़े घोल माल करते 04.8.2024 को आयोजित ग्रुप बी 30% पदोन्नति हेतु सी.बी. टी. परीक्षा का केंद्र चेंज में बड़े ही चकमा देकर परीक्षा होने वाली है और नौकरी माफीयाओ की चांदी ही चांदी हो रहीं है. क्या रेलवे प्रशासन, रेलमंत्री के आँखों में ये माफिया धूल झोकर क्या सावित कर रहा है.
 
आपको बताते चले की इसमें बड़े ही बेशर्मी के साथ पूर्वोत्तर रेलवे में 04.08.2024 को रेलवे सतर्कता की आँखों में धूल झोंक कर परीक्षा ली जा रही है वाह क्या बात है वाह रे रेलवे सतर्कता. जहाँ नौकरी माफिया अपना खेल खेल रहा वहा पे सतर्कता विभाग अंधा बना है प्रशासन की क्या आँखे बंद है या जान भुझ कर अपना आँख मुदे हुये है. नियमों की धज्जिया उड़ रहीं चिड़िया फुर्र फुर्र कर उड़ रहीं और हमारा रेलवे विभाग आंख बंद कर नौकरी माफिया सपोला को शक्ति देकर सांप को दुध पीलाया जा रहा है.
 
ये खुलाशा उन लोगों की है जिनको रेलवे में नौकरी रेल को लूटने को नहीं दिया गया है लेकिन आदत से मजबूर दलाल किसी के नहीं इस देश के अपराधी हैं जो समाज को खोखला कर रहें है. ग्रुप बी की सी बी टी 30%  पदोन्नति परीक्षा के सम्बन्ध में  आकृष्ट करने जा रहा हूं की इस परीक्षा का सेंटर वैष्णवी डिजिटल जोन हॉउस नंबर शून्य दो चार चार ई.बी.ऐल  प्लाजा अपोजिट इंडियन आयल पेट्रोल पम्प एल्युमीनियम फैक्ट्री रोड बशारतपुर पश्चिम गोरखपुर दिया गया है
 
जिसकी ऑनर श्रीमती मनोरमा श्रीवास्तव पत्नी विष्णु लाल  श्रीवास्तव भूत पूर्व एस. पी. ओ. पूर्वोत्तर रेलवे है. वहीं मनोरमा श्रीवास्तव के पुत्र अजीत श्रीवास्तव ए. पी. ओ. /गोरखपुर क्षेत्र हैं यही नहीं अजीत श्रीवास्तव रेलवे भर्ती के माफिया हैं. इनके पिताजी विष्णु लाल श्रीवास्तव भी रेलवे में नियक्ति मोटी रकम लेकर नौकरी दिलाने का ठेका लेते हैं. इन्होने ए. पी. ओ. 30% एवं अन्य पदों के लिए अवधेश कुमार शुक्ला से, रजनी कांत दूबे आदि से पैसे लिए हैं ये कंप्यूटर इस्क्रीन को हैक कर डबल कर्सर द्वारा सीक्रेट रूम से परीक्षार्थी को  मोटी रकम लेकर नक़ल करवातें हैं.
 
विदित होकि वर्ष 2021 में अजीत श्रीवास्तव का चचेरा भाई आकाश श्रीवास्तव उर्फ अंकित श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश की पुलिस भर्ती सी. बी. टी. परीक्षा को कंप्यूटर स्क्रीन हैक करने के लिए एस. टी.ऐफ. द्वारा गिराफ्तार हुआ था. अमर उजाला पेपर में अन्य पेपर में इस खबर को छापा गया था ताकि ऐसे नौकरी माफिया की करेशतानी ना चल सके. 04.08 2024 को होने वाली परीक्षा को रोक कर किसी अन्य जगह की जाएं इस लिए इस बात की खुलाशा हो. यही नहीं रेलवे में मौजूद अरविन्द श्रीवास्तव डिप्टी सीपीओ गेजेटेड पूर्वोत्तर रेलवे एवं राकेश विश्वकर्मा सी बी टी सेंटर हेड द्वारा मिली भगत से इस को अंजाम दी जा रहीं है।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।