जनपद न्यायालय परिसर में स्थित दुकानो की होगी नीलामी, इच्छुक व्यक्ति करे आवेदन 

जनपद न्यायालय परिसर में स्थित दुकानो की होगी नीलामी, इच्छुक व्यक्ति करे आवेदन 

मीरजापुर। जनपद न्यायालय परिसर में स्थित दुकानो की नीलामी की जानी है। पूड़ी, मिठाई, नमकीन, चाय, बिस्किट, साइकिल स्टैण्ड, फोटो स्टेट आदि दुकानो के लिये नीलामी में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्ति बोली में भाग लेकर दुकान प्राप्त कर सकते हैं। उक्त आशय की जानकारी देते हुये श्री संतोष कुमार गौतम, अध्यक्ष नीलामी समिति/अपर जनपद न्यायाधीश (कक्ष संख्या-3) के द्वारा बताया गया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश अनुपालन में न्यायालय परिसर में स्थित दुकान संख्या-1 जिसकी जमीन की लम्बाई 28 फिट एवं चैड़ाई 30 फिट हैं, पूड़ी मिठाई व नमकीन की नीलामी हेतु मुहरबन्द निविदाए आमंत्रित कर की जानी हैं।
 
इस दुकान हेतु इच्छुक व्यक्ति 24 जून 2024 तक कार्यालय समयावधि तक नजारत अनुभाग में अपना आवेदन जमा कर सकता हैं। मुहरबन्द निविदा दिनांक 25 जून 2024 को अपरान्ह 12ः30 बजे न्यायालय परिसर के मीटिंग हाल खोली जायेगी। नीलामी प्रक्रिया के सम्बन्ध में सामान्य शर्ते व अन्य जानकारी केन्द्रीय नाजिर, जनपद न्यायालय मीरजापुर से किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय समय के दौरान प्राप्त की जा सकती हैं। 
 
इसी प्रकार नीलामी समिति के अध्यक्ष द्वारा दुकान संख्या-2, पूड़ी मिठाई व नमकीन, दुकान संख्या-3 चाय, पान, बिस्किट व नमकीन, दुकान संख्या-5 चाय, पान, बिस्किट व नमकीन, दुकान संख्या-8 साइकिल स्टैण्ड, दुकान संख्या-9 चाय, पान, बिस्किट व नमकीन, दुकान संख्या-10 चाय, पान, बिस्किट व नमकीन तथा दुकान संख्या-13 फोटो स्टेट के लिये नीलामी की कार्यवाही हेतु न्यूतम धरोहर राशि प्रत्येक दुकान के लिये दस-दस हजार रूपये नगद दिनांक 24.06.2024 तक नजारत अनुभाग में जमा कर सकते है खुली बोली की कार्यवाही नियमानुसार दिनांक 25 जून 2024 को अपरान्ह 12ः30 बजे जनपद न्यायालय मीरजापुर स्थित मीटिंग हाल में की जायेगी। नीलामी प्रक्रिया के सम्बन्ध में सामान्य शर्ते व अन्य जानकारी केन्द्रीय नाजिर, जनपद न्यायालय मीरजापुर से किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय समय के दौरान प्राप्त की जा सकती हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024