भीषण गर्मी को देखते हुए जिला पदाधिकारी मो० मकसूद आलम ने ज़िलेवासियों को दी एहतियात बरतने की सलाह
On
गोपालगंज (बिहार)- भीषण गर्मी को देखते हुए जिला पदाधिकारी ,गोपालगंज मो० मकसूद आलम द्वारा सभी जिले वासियों को एहतियात बरतने की अपील की गई जिसमें बिना जरूरी आवश्यकता के बाहर न निकलने ,प्रचुर मात्रा में पानी पीने ,खाली पेट न रहने,ढीले-ढाले कपड़े पहननें एवं पूरे शरीर को कपडे़ से ढक कर ही बाहर निकलने,बासी भोजन न करने आदि की सलाह दी गई है।आम जनता मेंइन सबकी जानकारी के लिए माईकिंग भी करायी जा रही है
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि भीषण गर्मी की संभावना के मद्देनजर पूर्व में ही पी०एच०ई०डी० डिपार्टमेंट से जिले के सभी चपकालों की मरम्मती के निर्देश दे दिए गए थे उसके लिए जिला प्रशासन द्वारा टीम बनाकर के चपकालों के मरम्मती हेतु जिले से रवाना किया गया था ,जिनके द्वारा खराब पड़े चपाकलो का मरमती किया गया। अभी की स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह टैंकर के पानी की भी व्यवस्था कराई गई है। सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है एवं सभी पीएचसी ,एम ओ आई सी आदि को सभी तैयारी के साथ अलर्ट मोड पर रखा गया है।
साथ ही बिजली विभाग को निर्देश दिया गया है कि बिजली की सप्लाई निर्बाध रूप से जारी रखें। सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों को 15 जून तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है। रविवार और बकरीद के अवकाश को लेकर विद्यालय 18 जून तक बंद रहेंगे । इसमें शिक्षकों के लिए भी अवकाश घोषित किया गया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
13 Feb 2025 19:07:11
पूरनपुर, पीलीभीत। शबे ए बारात 13 फरवरी को मनाई जाएगी जिसकी तैयारियां जोर-जोर से चल रही हैं। मुस्लिम समाज के...
अंतर्राष्ट्रीय
12 Feb 2025 17:59:17
Indian Soldiers - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) ने बुधवार को फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List