नंदगांव में वसूला जा रहा श्रद्धालुओं से ’गुंडा टैक्स’
-पार्किंग के नाम पर जबरदस्ती हो रही वसूली
-रिटायर्ड फौजी को जमकर पीटा, थाने पर हुआ राजीनामा
मथुरा। नंदगांव में बल्लभगढ़ निवासी रिटायर्ड फौजी भ्रमजीत अपने परिवार के साथ बृज दर्शन के दौरान नंदगांव नंदबाबा दर्शन को पहुंचे। उन्होंने सड़क किनारे गाडी खड़ी कर दी तभी कुछ लोग खुद को पार्किंग ठेकेदार बताकर उनसे पैसे की मांग करने लगे। जिस पर रिटायर्ड फौजी ने कहाकि यह पार्किंग नहीं है। अगर मेरी गाड़ी पार्किंग में खड़ी होती तो जरूर पार्किंग के पैसे बनते। ऐसे जबरदस्ती क्यों पैसे दूं। इस बात को लेकर वहां विवाद हो गया। वहीं बीच सड़क पर पार्किंग ठेकेदार और उसके कर्मचारियों ने रिटायर्ड फौजी और उसके परिवार के साथ जमकर मारपीट करते हुए उनकी गाड़ी में तोडफोड कर दी। पास खड़े लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वीडियो में लोग बचाने की कह रहे थे तो ठेकेदार के आदमियों के आगे कोई भी उनको बचाने की हिम्मत नहीं कर सका।

Comment List