विवेचना अधिकारी की कार्य प्रणाली पर उठ रहे सवाल 

पीड़ित परिवार ने जिन लोगों से जताई जान माल की आशंका उसी आरोपी के भतीजे को लेकर पीड़िता के घर पहुंचे विवेचना अधिकारी-सूत्र

विवेचना अधिकारी की कार्य प्रणाली पर उठ रहे सवाल 

विवेचना अधिकारी पर लग रहे आरोपी से साठ गांठ होने के आरोप

लखीमपुर खीरी थाना मैगलगंज में पंजीकत मुकदमा अपराध संख्या 143/ 24 अंतर्गत धारा 354 क 9 एम 10 बालको का संरक्षण अधिनियम के नामजद आरोपी शिक्षामित्र बालेश्वर मिश्रा और मैगलगंज पुलिस के बीच चल रही साठ गांठ के आरोप पीड़ित पक्ष के द्वारा लगाए जा रहे हैं। पीड़ित पक्ष व कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की उक्त मामले की शिकायत पीड़ित पक्ष द्वारा पुलिस अधीक्षक खीरी से की गई जिसके बाद भी मैगलगंज पुलिस का आरोपी के प्रति  प्रेम कम होते दिखाई नहीं पड़ रहा है।
 
पीड़िता व सूत्र बताते हैं कि दिनांक 23 मई 2024 को समय प्रातः 8:30 बजे विवेचक महोदय आरोपी के भतीजे को साथ लेकर पीड़िता के घर पर गए। और पीड़ित पक्ष को बताया कि आपको 164 सीआरपीसी के बयान करने चलना है आखिर आरोपी के भतीजे को पीड़िता के घर क्यों लेकर गए विवेचना अधिकारी यह अहम सवाल बना हुआ है। सबसे अहम सवाल तो यह पैदा होता है कि जब पीडिता व उसके परिजनों द्वारा पुलिस अधीक्षक खीरी व मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करके आरोपी पर सुलह का दबाव बनाने और सुलह न करने पर जान से मार डालने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाते हुए किसी अप्रिय घटना घटित होने की आशंका जताते हुए न्याय की गुहार लगा चुकी है।
 
तो ऐसी स्थिति में आरोपी के परिवार के सदस्य को पीड़िता के घर ले जाना कहां तक सही है ।यह तो पीड़ित पक्ष के अंदर भय पैदा होने वाला फैसला लगता है। कहीं पीड़िता को बयान से रोकने का प्रयास तो नहीं है यह विवेचना अधिकारी का कदम ऐसी लोगों ने आशंका जताई है।
 इस संबंध में जब प्रभारी निरीक्षक थाना मैगलगंज से संपर्क करने का प्रयास किया गया उनका फोन न लगने के कारण उनके पक्ष की जानकारी नहीं हो सकी।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024