नाबालिग ने की थी कार से घटना पिता पर होगी कार्यवाही 

दो बार घटना कर चुका था नाबालिग, लेकिन पुलिस ने नहीं लिया था कोई एक्शन पुलिस कर्मचारी भी जांच के दायरे में।

नाबालिग ने की थी कार से घटना पिता पर होगी कार्यवाही 

कानपुर।थाना नवाबगंज के अंतर्गत 201/23. दिनांक 27-10. 2023 को एक मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जिसमें एक गाड़ी के द्वारा दो लोगों को टक्कर मारी गई थी जिसमें उनकी मृत्यु हो गई थी। जिसमें प्राइमरी धारा 304 का मुकदमा दर्ज किया गया था। बाद में तफ्तीश के  दौरान यह संज्ञान में आया  कि उस गाड़ी को एक नाबालिग लड़का चला रहा था। और इसके द्वारा वह घटना की गई थी। विवेचना की गंभीरता को देखते हुए इसकी विवेचना C.0 रैंक के अधिकारी को दी गई थी। और इसी क्रम में इस बालक को जिसकी उम्र 15-16 वर्ष थी उसको 21-05-2024 को जुबनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश किया गया था यहां से अभिरक्षा में बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
 
 इसके द्वारा एक और घटना थाना बर्रा में 31/3/24 को 168 /24 में एक मुकदमा दर्ज हुआ था इस घटना में भी यही बालक गाड़ी चला की गई थी।  इसमें धारा 308 की बढ़ोत्तरी की गई है। इस घटना में  इनके पिता को भी मुल्जिम बनाया जा रहा है , एक नाबालिग को गाड़ी देना और इस अपराध में उनका भी एक्जामिन किया जा रहा है। साथ ही साथ पूर्व वाली घटना में किन पुलिस कर्मियों द्वारा लापरवाही की गई थी, क्यों इस बालक के प्रति चार्जशीट नहीं लाई गई। इसके लिये विभागीय कार्यवाही प्रचलित है। इस घटना को पुलिस कमिश्नर ने बहुत ही संजीदगी से लिया है और इसमें जितने भी सम्मिलित लोग हैं उनके प्रति की कार्यवाही की जायेगी।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024