ऑपरेशन त्रिनेत्र प्रोग्राम के तहत कानपुर के 139 चौराहों पर लगे 500 सीसीटीवी 

पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने सभी एम्बैसडर्स को धन्यवाद ज्ञापित किया

ऑपरेशन त्रिनेत्र प्रोग्राम के तहत कानपुर के 139 चौराहों पर लगे 500 सीसीटीवी 

कानपुर। शहर के नागरिकों की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से श्रीमान पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा शहर के सम्भ्रांत नागरिकों से ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान में जुडकर महत्वपूर्ण चौराहों/तिराहों को गोद लेकर सीसीटीवी कैमरों के स्थापन में सहयोग करने की अपील की गई थी। 
 
इसी क्रम में त्रिनेत्र ऐम्बैसडरों द्वारा कानपुर के चौराहों और तिराहों को गोद लेकर कानपुर में कुल 139 चौराहों/तिराहों पर 500 से भी अधिक कैमरे लगवाये गये। कानपुर की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने में IMA (Indian Medical Asso.), रीजेन्सी, जेके ग्रुप, चेस फेडेरेशन, RSPL, गोल्डी ग्रुप, इण्डिया थर्मिट, पनेशिया, MKU Corporation, पुश्प हॉण्डा, थ्रेड्स इण्डिया, AFPL, Kays Jewels प्रमुख ऐम्बैसडरों का सहयोग शामिल रहा । त्रिनेत्र एम्बैसडर प्रोग्राम को सफल बनाने में अपना योगदान देकर इन सभी कम्पनियों ने पुलिस प्रशासन के हाथ मजबूत किये हैं।
 
चेन फैक्ट्री चौराहा- फजलगंज, काली मठिया चौराहा- काकादेव, कोतवाली चौराहा, नया गंज- बादशाही नाका, दादा नगर चौराहा-गोविन्द नगर, रेव मोती मॉल चौराहा - काकादेव, सिलिंडर चौराहा- रावतपुर, यतीम खाना तिराहा- बेकनगंज, महादेव चौराहा- बर्रा, जूही डीपो - किदवई नगर, कमला टावर तिराहा - फीलखाना, कृष्णा नगर-चकेरी, सोमदत्त प्लाजा- कोतवाली, रूमा चौराहा- महाराजपुर, दबौली चौराहा- गुजैनी, थम्प्स अप चौराहा- पनकी, रेलवे स्टेशन पनकी- पनकी, KDA चौराहा- जाजमऊ सहित कुल 139 चौराहों पर 500 से भी अधिक कैमरे स्थापित किये गये हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

देश के 21 राज्यों से 150 शिक्षाविद कल पहुंचेंगे कृषि विश्वविद्यालय आयोजित  बैठक में लेंगे हिस्सा देश के 21 राज्यों से 150 शिक्षाविद कल पहुंचेंगे कृषि विश्वविद्यालय आयोजित  बैठक में लेंगे हिस्सा
मिल्कीपुर, अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय  में आज से तीन दिनों तक शिक्षाविदों का जमावड़ा रहेगा। इस...

अंतर्राष्ट्रीय

Italy में मेलोनी ने की खास तैयारी जी-7 दिखेगी मोदी 3.0 की धमक Italy में मेलोनी ने की खास तैयारी जी-7 दिखेगी मोदी 3.0 की धमक
International Desk इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जून को 50वें जी-7 शिखर सम्मेलन...

Online Channel