सिद्धार्थनगर 11 मई 2024/लोकसभा सामान्य 

सिद्धार्थनगर 11 मई 2024/लोकसभा सामान्य 

सिद्धार्थनगर। निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु ई0वी0एम0/वी0वी0पैट का द्वितीय रेंडमाइजेशन मा0 प्रेक्षक (सामान्य) श्रीमती नीमा अरोड़ा की अध्यक्षता एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्री पवन अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर तथा राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विकास भवन के एन0आई0सी0 कक्ष में सम्पन्न हुआ। 
 
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी वीरेन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा लोकसभा क्षेत्र डुमरियागंज के अन्तर्गत बूथवार ई0वी0एम0/वी0वी0पैट का द्वितीय रंेडमाइजेशन किया गया। जिसके पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान में प्रयुक्त होने वाली तथा रिजर्व ई0वी0एम0/वी0वी0पैट की आई0डी0 की प्रमाणित प्रति सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दिया गया जिससे वह चुनाव के दौरान प्रयुक्त मशीनों का मिलान कर सकें। 
 
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्री पवन अग्रवाल ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में आयोग के निर्देशानुसार ई0वी0एम0 कन्डीडेट सेटिंग, फैसीलिटेशन सेंटर, 85$ मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं को घर-घर जाकर उनके द्वारा मांग के अनुसार वोटिंग तथा कार्मिकों को ई0वी0एम0 ट्रेनिंग कराया जाना है जिसके लिए दिनांक 15 मई से 20 मई 2024 तक जिला निर्वाचन कार्यालय में ई0वी0एम0 कन्डीडेट सेटिंग, दिनांक 15 मई से 18 मई 2024 तक जनपद में निर्वाचन ड्यिूटी पर तैनात कार्मिकों हेतु सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल करौंदा मसिना में बने फैसीलीटेशन सेंटर पर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान, दिनांक 16 मई से 18 मई 2024 तक अन्य जनपदों में तैनात कर्मी जो 60-डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र के मतदाता हैं उनका सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल करौंदा मसिना में बने।
 
फैसीलीटेशन सेंटर पर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान, दिनांक 22 मई से 24 मई 2024 तक चुनाव डियुटी में लगे अन्य मतदाताओं हेतु बीएसए ग्राउण्ड लाइब्रेरी कक्ष में पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान तथा दिनांक 14 मई से 21 मई 2024 तक 85$ मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं हेतु मांग के आधार पर चिन्हित किये गये मतदाताओं के घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट से मतदान कराया जायेगा। जिसके लिए उपरोक्त कार्य हेतु स्वयं अथवा अपने अभिकर्ता को निगरानी हेतु लगा सकते हैं।
 
आदर्श चुनाव आचार संहिता के सम्बन्ध में सी0विजिल एप के माध्यम से, 1950, सम्बंधित ए0आर0ओ0 तथा मा0 प्रेक्षक गणों के दूरभाष पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं एवं अपरान्ह 3ः00 से 4ः00 बजे तक रेस्ट हाउस लो0नि0वि0 जेल रोड में स्वयं आकर मिल सकते हैं। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त नोडल अधिकारी ई0वी0एम0/वी0वी0पैट सतीश कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी अब्दुल जब्बार, अन्य संबन्धित अधिकारी/कर्मचारी एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024