पच्चीस हजार का इनामिया वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद

पच्चीस हजार का इनामिया वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद

बस्ती।
 
बस्ती जिले की स्वाट टीम बस्ती व थाना कलवारी पुलिस टीम की संयुक्त प्रयास द्वारा रूपये 25,000 के इनामिया वांछित अभियुक्त विजय कुमार चौधरी पुत्र गौरीशंकर सा0 चननी पराशी थाना कोतवाली जनपद बस्ती को एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ मणि पर्वत अयोध्या, थाना अयोध्या कोतवाली, जनपद अयोध्या से सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करने के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।
 
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 विजय कुमार दुबे, थानाध्यक्ष कलवारी उ0नि0 भानुप्रताप सिंह, प्रभारी स्वाट टीम बस्ती उ0नि0 उमाशंकर त्रिपाठी, प्रभारी सर्विलांस सेल उ0नि0 शशिकांत, हे0का0 रमेश कुमार, हे0का0 अवनीश कुमार सिंह, हे0का0 पवन कुमार तिवारी, का0 सुभेंद्र तिवारी, का0 किशन सिंह, का0 अभिलाष प्रताप सिंह स्वाट टीम, का0 राहुल कन्नौजिया, का0 उमाशंकर थाना कलवारी, हे0का0 सतेंद्र कुमार सिंह सर्विलांस सेल, बस्ती रहे शामिल।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू  इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 
कानपुर।   आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...

Online Channel