एनसीसी में 33 प्रतिशत से अधिक महिलाओं की हो भागीदारी

एनसीसी में 33 प्रतिशत से अधिक महिलाओं की हो भागीदारी

विशेष संवाददाता 

मिल्कीपुर, अयोध्या। प्रदेश एनसीसी के एडीजी मेजर जनरल विक्रम कुमार रविवार को आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पहुंचे। उन्होंने एनसीसी प्रक्षेत्रों का भ्रमण करने के बाद कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह से मुलाकात किया और कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। उनके साथ 65 वीं बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल मनोज कुमार सिंह भी मौजूद रहे। कुलपति ने मोमेंटो एवं बुके भेंटकर स्वागत किया।  कुलपति से चर्चा के दौरान मेजर जनरल ने कहा कि एनसीसी में महिलाओं की भागीदारी 33% से अधिक होना जरुरी है। विश्वविद्यालय में एनसीसी के लिए स्टेट लेवल की सुविधा उपलब्ध है। विक्रम कुमार ने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय में प्रदेश स्तर पर एनसीसी प्रशिक्षण कराया जा सकता है। उन्होंने विवि के फायरिंग रेंज का भ्रमण किया साथ ही साथ एनसीसी की प्रशिक्षण सुविधाओं को बारीकी के साथ परखा।  इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय की ओर से एनसीसी को दी जा रही सुविधाओं पर प्रसन्नता व्यक्त की। 

विवि के  एनसीसी अधिकारी डॉ. नवीन कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के एनसीसी की 13वीं कंपनी को लेकर जानकारी साझा किया गया। साथ ही साथ इनरोल्ड कैडेटों पर चर्चा की गई।  इस मौके कुलपति के सचिव डॉ जसवंत सिंह, एनसीसी कोऑर्डिनेटर डॉ. डी. नियोगी, एनसीसी अधिकारी डॉ. नवीन कुमार सिंह, डॉ. देव नारायण एवं पंकज सिंह मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel