कालेज मे हो रही सांसद अजय मिश्र की मीटिंग के विरोध मे किसान नेताओ ने सौपा ज्ञापन।
निर्वाचन आयोग महोदय के नाम गोला उपजिलाधिकारी को किसान नेताओ ने सौपा ज्ञापन।
On
गोला गोकर्णनाथ खीरी। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश महासचिव अमनदीप सिंह संधू ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र ‘‘टेनी’’ की चुनावी सभा का स्थान परिवर्तन के सम्बन्ध में। आगामी दिनांक 07 अप्र्रैल 2024 को गुरूनानक इण्टर कालेज, पहाड़पुर, तह0 गोला गोकर्णनाथ, जिला लखीमपुर खीरी में आयोजित होने वाली अजय मिश्र ‘‘टेनी’’ (भाजपा प्रत्याशी) की चुनावी सभा का भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) पुरजोर विरोध करती है।
उपरोक्त कालेज किसानों का है इसलिए किसानों पर अत्याचार करने व करवाने वाले की सभा यहाँ आयोजित करना किसानों के जख्मों पर नमक रगड़ने के समान है, जिससे तमाम किसानों की भावनायें आहत हुयी हैं। उपरोक्त सभा की जानकारी से किसान आक्रोशित व उत्तेजित हैं। अतः उपरोक्त सभा किसी अन्य स्थान पर आयोजित की जाए। तब किसानों को कोई आपत्ति नहीं होगी। परन्तु किसानों के कालेज का सभा के लिए उपयोग करने पर किसानों को गहरी आपत्ति है।
इसके साथ ही हम सभी किसानों का यह निश्चय है कि यदि अजय मिश्र ‘‘टैनी’’ की प्रस्तावित सभा गुरूनानक इण्टर कालेज, पहाड़पुर में ही आयोजित करने की जिद की जाती है तो भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) इसका तीव्र विरोध करेगी। हम आशा करते हैं कि क्षेत्र के किसानों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए समय से सभा स्थल परिवर्तित कर किसानों के सम्मान की रक्षा की जायेगी और विरोध को टाला जायेगा। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश महासचिव अमनदीप सिंह संधू , रेशम सिंह, सुधीर कुमार, अमृत पाल सिंह, लवप्रीत सिंह आदि किसान मौजूद रहे!
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों के साथ त्रिवेणी संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाई
22 Jan 2025 19:31:06
उत्तर प्रदेश के जनलोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ संगम में डुबकी लगाई यह महाकुम्भ 2025 सनातन गौरव का प्रतीक...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
22 Jan 2025 21:35:43
चित्रकूट। प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...
Comment List