प्रयागराज रेल मंडल की बड़ी कार्रवाई,।

 यात्रियों से वसूला 82 करोड़ रुपए जुर्माना!

प्रयागराज रेल मंडल की बड़ी कार्रवाई,।

स्वतंत्र प्रभात ।
 
प्रयागराज ब्यूरो  उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने बिना टिकट यात्रा करने वालों और विभिन्न मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 लाख से अधिक यात्रियों को पकड़कर 84 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला हैं। प्रयागराज मंडल में बिना टिकट यात्रा करने वालों के साथ–साथ अनबुक लगेज ले जाने वालो एवम अनियमित टिकट से यात्रा करने वालो और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
 
बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ
6,04,480 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया। जिनसे 50,79,80,772 रुपये जुर्माने स्वरूप वसूल किए गए।
 
अनियमित टिकट से यात्रा करने वालों के खिलाफ
6,05,058 यात्रियों को अनियमित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़ा गया। जिनसे 31,53,47,711 रुपये जुर्माने स्वरूप वसूल किए गए।
 
बिना बुक किए सामान ले जानें वालों के खिलाफ
7161 यात्रियों के बिना बुक किए गए सामान को पकड़ कर 11,83,085 रुपये वसूल किए गए।
गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ गंदगी फैलाने वाले 15,963 लोगों को प्रभावित कर 18,33,616 रुपये जुर्माने स्वरूप वसूल किए गए ।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

बीईओ अशोक कुमार के विरुद्ध शिक्षक लामबंद, कार्यवाही की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन बीईओ अशोक कुमार के विरुद्ध शिक्षक लामबंद, कार्यवाही की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री और महानिदेशक...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel