दबंगई के दम पर किसान की फसल को बकरियों से कराया नष्ट
दबंग व्यक्ति से परेशान है पूरा गांव
On
स्वतंत्र प्रभात
हलिया। ड्रमडगज थाना क्षेत्र में दबंगों का शिलसिला बढ़ता जा रहा है। अब दबंग यहां तक आ गए हैं कि किसानों की फसल खुले आम बकरियों से चराना व जबरी किसी के जमीन में मढ़हा लगाना व अपने दबंगई से किसान के बाउंड्री में बकरी चराता हुआ व्यक्ति सीसीटीवी फुटेज में आया चेहरा सामने।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरबसा गहरवार गांव में बाउंड्री के अंदर बकरी घुसा कर खड़ा होकर व्यक्ति चरा रहा है। बकरी एक दिन नहीं बल्कि रोजाना किसी न किसी किसान के खेत में बकरी चराता ही रहता है। दबंग व्यक्ति ऐसे में दबंग के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हो रहा है। किसान अपनी पूंजी लगाकर दर-दर भटक रहे हैं।
बकरी भेडी वाले अपने पशुओं से गांव की खेती को कर रहे हैं बर्बाद, कई बार मना किया गया लेकिन मना करने के बाद भी दबंग व्यक्ति मानने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में किसान आक्रोश जताते हुए कहा कि बताइए की एक बार नहीं हर वर्ष इसी तरीके से यह दबंग व्यक्ति किसान की खेती को नष्ट करता रहता है। किसान अपना नुकसान सहते हुए अपने घर बैठे रहते हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
07 Feb 2025 20:27:43
गुजरात के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सीएम भूपेंद्र पटेल ने गुजरात पवेलियन में 400 बेड की डॉरमेट्री का किया...
अंतर्राष्ट्रीय
07 Feb 2025 16:56:10
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स - हाल ही में ब्राजील के मिनास गेरैस में एक ऐतिहासिक घटना घटी, जब भारतीय...
Online Channel

खबरें
राज्य

Comment List