गोंडा के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में विवेचना के दौरान पत्रावली गायब करने के मामले में 10 साल बाद आया बोतल का जिन्न बाहर मुकदमा दर्ज
तत्कालीन चौकी प्रभारी व मौजूदा प्रभारी निरीक्षक सादुल्लाह नगर जनपद बलरामपुर वृजानंद सिंह के विरुद्ध दर्ज हुई धारा 409 की एफ आई आर
On
5 दिन बीतने के बावजूद भी संबंधित निरीक्षक के विरुद्ध गिरफ्तारी सहित नहीं की गई कोई विभागीय कार्यवाही।
स्वतंत्र प्रभात
गोंडा। जनपद गोंडा के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्व में रहे चौकी इंचार्ज द्वारा कोर्ट के आदेश पर दर्ज़ मारपीट,दंगा फसाद सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमे को फाइनल रिपोर्ट लगाकर दायित्वों की इतिश्री करने के बाद मामला संदिग्ध प्रतीत होने से आला अफसर ने फाइनल रिपोर्ट को पुनर्विवेचना के लिए वर्ष 18.9.2014 संबंधित थाने पर भेजा था। जिसमें तत्कालीन चौकी प्रभारी वृजानंद सिंह व मौजूदा प्रभारी निरीक्षक सादुल्ला नगर ने मनमानी करते हुए अधिकारियों के आदेश को गंभीरता से नहीं लिया। और संबंधित मुकदमा के धारा 147, 148,452, 325,504,506 के पत्रावली को ही गायब कर दी।
लेकिन मामले में अचानक आज लगभग 10 वर्ष बाद बोतल का जिन्न बाहर हो गया।और गायब पत्रावली को संज्ञान में लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा के आदेश पर तत्कालीन चौकी प्रभारी वृजानंद सिंह पी एन ओ नम्बर 972690865 पर संबंधित विवेचना की अपराध संख्या 159 ए 2014 के संबंध में पुनर्विवेचना में जिम्मेदार ठहराते हुए धारा 409 का एफ आई आर दर्ज करने का आदेश दिया गया था।
जिस पर थाना कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव की तहरीर पर संबंधित पूर्व सब इंस्पेक्टर मौजूद प्रभारी निरीक्षक सादुल्लाह नगर के विरुद्ध धारा 409 की एफआईआर दर्ज की गई है। लेकिन मामला विभाग का होने के कारण 5 दिन बीतने के बावजूद भी अभी तक संबंधित निरीक्षक को गिरफ़्तार नहीं किया गया। और न ही कोई विभागीय कार्यवाही की गई है।इस संबंध में जब प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने कहा यह जांच का विषय है।और उसमें विभागीय कार्यवाही होती है।जांच की जा रही है, जांच पूरी होने के बाद ही कुछ निर्णय होगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
कानून के खिलाफ दलीलें देना बर्दाश्त नहीं करेंगे: सुप्रीम कोर्ट।
15 Jan 2025 23:02:27
स्वतंत्र प्रभात। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि वह केंद्र सरकार की तरफ से कानून के विपरीत दी गई...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List