खेल कूद एन एस एस एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियों से छात्र-छात्राओं का होता है व्यक्तित्व विकास: डॉ शर्मा
वीरभूमि में क्रीड़ा समारोह एवं एन एस एस विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ
On
सहायक निदेशक उच्च शिक्षा डॉ बी एल शर्मा रहे मुख्य अतिथि
स्वतंत्र प्रभात
महोबा। वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के विशेष शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सहायक निदेशक उच्च शिक्षा प्रोफेसर डॉ बी एल शर्मा ने किया । इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का वाक्य नोट मी बट यू है इससे समाज सेवा उत्पन्न होती है और समाज सेवा से व्यक्तित्व विकास होता है स्वयं सेवी छात्र छात्राएं सामाजिक सोच में परिवर्तन लाते हैं और उनकी सोच सकारात्मक होती है।
वार्षिक क्रिया समारोह के शुभारंभ पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल परंपरा से आपसी तालमेल को बढ़ावा मिलता है साथ ही शरीर के विकास के साथ-साथ मैत्री संबंधों के द्वारा अंतरराष्ट्रीय संबंध भी डेवलप होते हैं उन्होंने छात्र-छात्राओं से अध्ययन के साथ-साथ शिक्षांतर गतिविधियों में बाढ़ चलकर हिस्सा लेने का आवाहन किया डॉ शर्मा ने कहा कि भारत के परंपरागत खेल जो वर्तमान में चलन से बाहर हैं
उनको पुनः सा स्थापित करने के लिए उन्हें अपने दैनिक जीवन में हिस्सा बनाना पड़ेगा इस अवसर पर प्राचार्य लेफ्टिनेंट प्रोफे सुशील बाबू ने धन्यवाद ज्ञापित किया आज संपादित होने वाली प्रतियोगिताओं में कंचा खेल प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में प्रथम स्थान अनिल कुमार द्वितीय स्थान राहुल प्रजापति हुआ तृतीय स्थान गजेंद्र साहू ने प्राप्त किया छात्र वर्ग की कंचा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आरती द्वितीय स्थान जय श्री एवं तृतीय स्थान हेमा ने प्राप्त किया शेष खेल प्रतियोगिताएं जारी है
दो दिवसीय क्रीडा समापन मैं चैंपियन छात्र-छात्रा की घोषणा कल की जाएगी इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ मधुबाला सरोजिनी डॉ प्रदीप कुमार डॉ के सी वर्मा डॉ संतोष पांडे डा शैतान सिंह डॉ शक्ति सक्सेना डॉ सोवित गुप्ता डॉ अनुराग सिंह डॉ राम बिहारी पांडे डॉ अनवर आलम डॉ महेंद्र सिंह डॉ डीके खरे डॉ एल सी अनुरागी हेमलता कार्यालय अधीक्षक संग्राम सिंह अभ्युदय कोचिंग के कोर्स कोआर्डिनेटर विशाल सिंह जूनियर अस्सिटेंट दिव्यांश सिंह सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
आरटीओ में क्यों जरूरी हैं दलाल, कितनी परेशानी आती है लोगों को
05 Sep 2024 17:05:45
कानपुर। अभी हाल ही में कानपुर नगर आरटीओ कार्यालय में पुलिस ने लगभग एक दर्जन दलालों को पकड़ा था। और...
अंतर्राष्ट्रीय
बांग्लादेश में तत्काल चिकित्सा और छात्र वीजा के लिए भारतीय वीजा आवेदन केंद्रों ने सीमित स्लॉट खोले
03 Sep 2024 17:27:27
International Desk ढाका । बांग्लादेश के प्रमुख शहरों में भारतीय वीजा आवेदन केंद्रों ने तत्काल चिकित्सा और छात्र वीजा की...
Comment List