ऑल इंडिया इन्टर यूनिवर्सिटी किक बॉक्सिंग पुरूष प्रतियोगिता में अवध विवि ने जीता स्वर्ण एवं दो कांस्य पदक
ऑल इंडिया इन्टर यूनिवर्सिटी किक बॉक्सिंग पुरूष प्रतियोगिता में अवध विवि ने जीता स्वर्ण एवं दो कांस्य पदक
On
स्वतंत्र प्रभात
अयोध्या।
विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी किक बॉक्सिंग पुरूष प्रतियोगिता में अवध विश्वविद्यालय के पुरूष बॉक्सरों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक प्राप्त किए। किक बॉक्सिंग की ततामी किक लाइट इवेंट के 84 किलोग्राम भार वर्ग में अखिल कुमार ने विश्वविद्यालय के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया। वही दूसरी ओर रिंग स्पोर्ट्स फुल कॉन्टेक्ट इंवेट के 57 किलोग्राम भार वर्ग में राजकुमार राणा एवं अभिषेक वर्मा ने रिंग स्पोर्ट्स लो कॉन्टेक्ट इवेंट के 51 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किए।
खिलाडियों की उपलब्धि पर कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में महिला खिलाड़ियों के साथ पुरूष खिलाड़ियों ने भी अपने वर्चस्व को कायम रखा। यह विश्वविद्यालय के लिए खुशी का पल है। इन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय को गौरान्वित किया है, इन्हें सम्मानित किया जायेगा। इस प्रतियोगिता के टीम कोच डॉ. अनुराग पाण्डेय रहे।
खिलाडियो की सफलता पर विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. हिमांशु सिंह, क्रीड़ा सचिव प्रो. आशीष प्रताप सिंह, वित्त अधिकारी पूर्णेंद शुक्ला, कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्र, कुलानुशासक प्रो. एस.एस. मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, प्रो.नीलम पाठक, साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह, प्रो. जसवंत सिंह, विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. संग्राम सिंह, महामंत्री डॉ. राना रोहित सिंह, प्रो. अमूल्य कुमार सिंह, डॉ. विनय सिंह, डॉ. मनीष सिंह, डॉ. प्रवीन सिंह, डॉ. सन्तोष गौड़, डॉ.सीमा पाण्डेय, डॉ.नागेंद्र सिंह, डॉ. पूनम जोशी, डॉ. अनिल मिश्रा, डॉ. कपिल राणा, डॉ. त्रिलोकी यादव, डॉ अर्जुन सिंह सहित सभी खेल प्रेमियों ने बधाई दी।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
22 Apr 2025 22:14:55
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो प्रयागराज। इफको फूलपुर इकाई की टीम ने गाँव चांदोपारा, हंड़िया में जाकर किसान चौपाल लगाया जिसमें किसानों...
अंतर्राष्ट्रीय
22 Apr 2025 14:18:30
ईसाइयों के जगतगुरु पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत का राष्ट्रिय ध्वज 3 दिन के लिए झुका देखकर मैं भ्रम...
Online Channel
खबरें

Comment List