बारात से वापस लौटते वक्त अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार महिला सहित तीन की मौत

बारात से वापस लौटते वक्त अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार महिला सहित तीन की मौत

महराजगंज रायबरेली।  कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव से अमेठी जनपद के कमासिन गांव गई बारात से मंगलवार की रात वापस लौटते वक्त गौरीगंज अमेठी रोड पर टिकरिया गांव के पास एसयूवी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिससे एसयूवी सवार छः लोग हादसे का शिकार हो गए जिसमें एक महिला सहित तीन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई  वहीं अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज एम्स रायबरेली में चल रहा है।
 
पहाड़ पुर गांव के संतोष सिंह उर्फ अन्ना अपने परिवार की  बारात में मंगलवार को गांव कमासिन थाना अमेठी जनपद गए हुए थे एसयूवी गांव के ही आलोक सिंह चला रहे थे साथ में संतोष की दो बेटियां निहारिका 19 अनुष्का 23 एवं बेटा मन्नू 16 एवं जौनपुर निवासिनी दीपा सिंह भी मौजूद थी सभी द्वारा पूजा जय माल के बाद रात लगभग 2 बजे वापस लौट रहे थे तभी अमेठी रोड पर टिकरिया गांव के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई और हादसे में संतोष सिंह उर्फ अन्ना ड्राइवर आलोक सिंह व जौनपुर जनपद की रहने वाली दीपा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई वहीं अन्य को डायल 112/व 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने एम्स रायबरेली रेफर कर दिया।
 
मौत की सूचना पहाड़पुर गांव पहुंचते ही हड़कंप मच गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, सदर विधायिका अदिति सिंह व उनकी मां ब्लॉक प्रमुख अमावा वैशाली सिंह सहित आदि लोगों ने गांव पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात। गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात।
गुजरात के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सीएम भूपेंद्र पटेल ने गुजरात पवेलियन में 400 बेड की डॉरमेट्री का किया...

अंतर्राष्ट्रीय

गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स -  हाल ही में ब्राजील के मिनास गेरैस में एक ऐतिहासिक घटना घटी, जब भारतीय...

Online Channel