सरोजनी नगर तहसील के सहिजनपुर में अफसरों की सांठ गांठ से भूमाफियों ने ऊसर भूमि पर किया कब्जा
प्रापर्टी डीलरों द्वारा जमीन पर की जा रही प्लाटिंग
On
लखनऊ। सरोजनीनगर विकासखंड के ग्रामसभा सहिजनपुर में राजस्व भू-सम्पत्ति गाटा सँ०-232, रकबा-.8720 हेक्टे० ऊसर अंकित है लेकिन राजस्व विभाग के स्थान पर अब यह जमीन प्रापर्टी डीलरों व भू-माफियाओं के अवैध कब्जे में है और वहां पर उनके द्वारा धडल्ले से प्लाटिंग कर जमीन विक्रय भी की जा रही है।
एक तरफ तो योगी सरकार भू-माफियाओं के विरुद्ध जीरो टालरेंश की नीति की बात कर रही है और मंडलायुक्त रोशन जैकब भी लगातार अधिकारियों को ऊसर ग्राम समाज व चकरोट को कब्जा मुक्त करवाने के आदेश दे रही है लेकिन सरोजनीनगर तहसील में बैठे राजस्व विभाग के बेलगाम लेखपाल,कानूनगो , एवं तहसील के उच्च अधिकारियों की मिलीभगत से सहिजनपुर ग्राम सभा में फतेगंज नारायणपुर मार्ग पर खाली पड़ी ऊसर भूमि पर अब प्रापर्टी डीलरों ने ना सिर्फ कब्जा कर लिया है।
बल्कि उक्त भूमि पर धड़ल्ले से प्लाटिंग भी की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि क्षेत्रीय लेखपाल से लेकर उच्चाधिकारियों तक इन भू माफिया प्रापर्टी डीलरों से मोटी रकम भी वसूली गयी है। ग्रामीणों द्वारा पूर्व में इसकी शिकायत भी उच्चाधिकारियों से की गयी लेकिन अधिकारियों ने भी इसे नजरअंदाज कर दिया। जिससे भू-माफियाओं के हौंसले में दिन दूने रात चौगुने में बढोत्तरी होती जा रही है।
वरिष्ठ अधिकारी आँख मूँदकर तमाशबीन बन बैठे है। वहीं स्थानीय स्तर पर लेखपाल की मनमानी और भू-माफियाओं की मिलीभगत और साँठगाँठ करके सरकारी जमीन बेचने में अपने उत्तरदायित्व को दर किनार कर अवैध धन उगाही की जा रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
उद्योग के क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
03 Dec 2024 22:09:29
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट, विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...
अंतर्राष्ट्रीय
मैक्रों ने फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यकाल पूरा होने तक पद पर बने रहने का संकल्प जताया
06 Dec 2024 17:42:33
International Desk फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 2027 में अपने कार्यकाल के अंत तक पद पर बने रहने का...
Comment List