श्रीनाथ सिंह बौद्ध को भारतीय बौद्ध महासभा में चंद्रबोधि पाटिल ने सम्मानित किया

श्रीनाथ सिंह बौद्ध को भारतीय बौद्ध महासभा में चंद्रबोधि पाटिल ने सम्मानित किया

भारतीय बौद्ध महासभा के जनरल बॉडी मीटिंग आजकल आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में हो रही है । इस जनरल बॉडी मीटिंग में देशभर से बौद्ध धर्मावलम्बी , ट्रस्ट संचालक और बुधिस्थ कमिटी के लोग शामिल होते हैं । पिछले कई सालों से यह परम्परा रही है कि देश भर के बौद्ध धर्मावलम्बी साल में एक बार अवश्य मिलते हैं । इस राष्ट्रीय अधिवेशन में बिहार के बौद्ध धर्म के प्रचारक व संगठन प्रभारी श्रीनाथ सिंह बौद्ध भी शामिल हुए ।
 
विशाखापत्तनम में हुए इस जनरल बॉडी मीटिंग में भारतीय बौद्ध महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रबोधि पाटिल द्वारा श्रीनाथ सिंह बौद्ध Srinath Singh Baudh को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर श्रीनाथ सिंह बौद्ध ने कहा कि मेरे लिए व सम्पूर्ण बिहार के लिए यह गौरवशाली पल है कि हमें इस नेशनल जनरल बॉडी मीटिंग में सम्मानित किया गया । इससे हमें अपने धर्म के प्रसार में मदद मिलेगी व हर एक बौद्ध विचारधारा को अपनाने वालों का उत्साह बढ़ेगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024