दबंग ने दी पत्रकार को जाने से मारने की धमकी, रिपोर्ट दर्ज

दबंग ने दी पत्रकार को जाने से मारने की धमकी, रिपोर्ट दर्ज

स्वतंत्र प्रभात
लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र में एक हिन्दी दैनिक अखबार क्षेत्रीय संवाददाता ने गांव के ही रहने वाले दबंग युवक पर जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया है। स्थानीय पुलिस पीड़ित तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज मामले की मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में रहने वाले इदरीश खान एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र में सरोजनीनगर से समाचार संकलन का काम करते है।
 
इदरीश ने बंथरा पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि रसूलपुर गांव के रहने वाले अर्पित उर्फ टेरा ने शनिवार की शाम तकरीबन आठ उन्हें अपने मोबाइल नम्बर 9129609541 से फोन किया और गंदी-गंदी गालियां देने लगा। पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो अर्पित ने कहा कि तुम बहुत बड़े पत्रकार बनते हो।
 
किसी दिन तुमको जान से मार कर फिर जेल चला जाऊंगा। पीड़ित का कहना है कि अर्पित कई बार पहले जेल जा चुका है वह बहुत दबंग किस्म का इंसान है। यही नही पीड़ित का आरोप है कि आरोपी अर्पित ने उसे गांव में भी न रहने देने की धमकी दी है। पीड़ित तहरीर पर स्थानीय पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस शेखर यादव के विवादित भाषण पर संज्ञान लिया सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस शेखर यादव के विवादित भाषण पर संज्ञान लिया
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।     सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस शेखर कुमार यादव द्वारा रविवार को विश्व हिंदू...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।