डूड़ा सर्वेयरो द्वारा की गई अवैध वसूली की डीएम से शिकायत की जांच करने गए डूड़ा विभाग के कर्मचारी  शिकायतकर्ता पर बना रहे सुलह का दबाव 

आरोपी भी पहुंच जांचकर्ता के साथ और शिकायतकर्ता ने धमकाने के लगाए आरोप 

डूड़ा सर्वेयरो द्वारा की गई अवैध वसूली की डीएम से शिकायत की जांच करने गए डूड़ा विभाग के कर्मचारी  शिकायतकर्ता पर बना रहे सुलह का दबाव 

स्वतंत्र प्रभात 
लखीमपुर खीरी भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना में अवैध वसूली और भ्रष्टाचार रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है भ्रष्टाचार के चलते इस योजना में सैकड़ो आवास नगर पालिका क्षेत्र से बाहर के लोगों को दिए गए और दर्जनों ऐसे  आवासों का पैसा  निकल गया जो आवास आज तक नहीं बनवाए गए इतना ही नहीं सर्वेयरों द्वारा प्रति आवास 30 से ₹50000 वसूले जाने की चर्चाओं का बाजार गर्म चल रहा है और सूत्रों का तो यहां तक कहना है सर्वेयरो के तहत पोषित दलालों द्वारा हिदायत नगर क्षेत्र में ₹100000 तक मांगे जाने की बात सामने आई है।
 
सर्वेयरो और उनके दलालों द्वारा की जा रही अवैध वसूली से परेशान पीड़िता कुलसुम ने शपथ पत्र के साथ की गई शिकायत में सर्वेयर नितेश व महेश पर आवास के नाम पर रुपए 50000 की मांग किए जाने के आरोप लगाते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की थी उक्त शिकायत की जांच करने गए डूड़ा की तरफ से कर्मियों ने शिकायतकर्ता पर सुलह समझौता करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया और मामले की जांच तक नहीं की हद तो तब हो गई जब शिकायत की जांच करने गए लोगों के साथ आरोपी नितेश भी पीड़िता के घर गया और हड़काना धमकाना शुरू कर दिया उक्त आरोप शिकायतकर्ता द्वारा लगाते हुए मामले की जांच किसी उच्च अधिकारी से कराए जाने की मांग करने की बात कही गई है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024