रामादेवी पर अब अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही शुरू

शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए हो रही है कार्यवाही, डीसीपी यातायात स्वयं कर रहीं हैं देख रेख।

रामादेवी पर अब अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही शुरू

स्वतंत्र प्रभात 
कानपुर। शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहा रामादेवी पर लगने वाले अतिक्रमण को हटाने की समय-सीमा पूरी होने के बाद ट्रेफिक पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है। पिछले काफी समय से यातायात पुलिस और तथा पुलिस के अन्य अधिकारियों ने अतिक्रमण कारियों ख़ास तौर से ई-रिक्शा और आटो टैम्पो चालकों को काफी समझाया था। और उनके लिए अलग व्यवस्था बना दी थी लेकिन नहीं मानने पर आज डीसीपी यातायात के आदेश के अनुपालन में अभियान के तहत रामादेवी चौराहा पर टी.आई. पूर्वी जोन व सेक्टर प्रभारी द्वारा ई-रिक्शा वाहनों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी गई गई।
FB_IMG_1708851454492
इन अतिक्रमण कारी वाहनों के चालान शुरू कर दिए गए हैं और फिर भी नहीं मानेंगे तो उनको सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। लेकिन अभी भी चौराहे के आसपास अतिक्रमण पर और अधिक सख्ताई करने की आवश्यकता है क्योंकि ठेले वाले भी वहां अतिक्रमण करते देखे जा रहे हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024