गुरुजी गायब कैसे पूरी हो शिक्षा

जांचोपरान्त होगी कार्यवाही वी एस ए

गुरुजी गायब कैसे पूरी हो शिक्षा

स्वतंत्र प्रभात

 

रमेश यादव /अरुणदेव पाठक

बलरामपुर शासन द्वारा वड़े पैमाने पर धन व्यय करने के वाबजूद सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का स्तर उठने का नाम नहीं ले रहा है मुख्य मंत्री व शिक्षा मंत्री के सख्त रवैया अख्तियार करने के वाजूद अनेक गुरुजी सुधरने का नाम नहीं ले रहे है इस सम्बन्ध में स्वतंत्र प्रभात मीडिया टीम ने कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जिसमें कई गुरूओं के गायब रहने सहित अन्य कई और गम्भीर कमियां पाई गयी  17 फरवरी समय 11:30 बजे प्राथमिक विद्यालय रमनगरा में निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक विभांसु मिश्रा मौजूद पाये गये इसके अलावा प्रधानाध्यापक विद्यालय से गायब मिले विद्यार्थियों ने बताया कि प्रधानाध्यापक आते हैंIMG-20240217-WA0003 और हाजिरी लगा कर चले जाते हैं कभी शिक्षण कार्य नहीं करते हैं इसके अलावा वह स्वयं का निजी विद्यालय चलाते हैं और पूरा समय वहीं पर देते है विद्यालय में शौचालय बन्द पाया गया बच्चे फटे हुए चटाई पर बैठे हुए मिले बच्चों से पूछे जाने पर अपने प्रधानाध्यापक का नाम नहीं बता सके समय 1:30 बजे प्राथमिक विद्यालय उदयपुर बहुती प्राथमिक विद्यालय खुला हुआ था बच्चे खेल कूद में मस्त थे अध्यापक गायब पाये गये विद्यालय जर्जर अवस्था में पाये गये विद्यालय में लगा इंडिया मार्का हैण्डपम्प खराब अवस्था मे पाया गया हैण्डपम्प का हैंडिल जमीन पर रखा हुआ है विद्यालय का फर्स टूटा हुआ है भवन जर्जर अवस्था में है बच्चों ने बताया की  मास्टर साहब आये थे और चले गए जाते जाते मास्टर साहब कह गये हैं  कि तीन बजे चले जाना तो नहीं प्रधानाध्यापक महोदय महीने में एकाध दिन ही आते हैं IMG-20240217-WA0002पानी पीने बच्चो को गांव में जाना पड़ता है न.3- समय 2:15 पर स्थान पचपेड़वा नगर वार्ड नं 1 जगदीश पुर पचपेड़वा नगर विद्यालय में सहायक अध्यापक कुसुमलता यादव व शिक्षा मित्र लालमोहम्मद मौजूद मिले  प्रधानाचार्य अनुपस्थित पाये गये इसी तरह कृष्णा गुप्ता भी अनुपस्थित पायी गयी उपस्थित अध्यापकों से बात चीत के दौरान पता चला कि किसी प्रशिक्षण में गये हैं पचपेड़वा शिक्षा क्षेत्र में दर्जनों विद्यालय ऐसे हैं जहां गुरुजी गायब मध्यान भोजन नहीं बन रहा है  विद्यालय जर्जर होने के कारण खतरे से खेल कर शिक्षण हो रहा है इस तरह तमाम कमियों के कारण शिक्षा दीक्षा पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है IMG-20240217-WA0000यही कारण है भारी भरकम धन व्यय होने के बादजूद भी शिक्षा का स्तर ऊपर नहीं उठ पा रहा  है जब इस सम्बन्ध में वी एस ए कल्पना देवी से दूरभाष बात हई तो उन्होंने  कहा कि जांच करवाकर दोषियों पर कार्यवाही की जायेगी अब देखना यह है कि सम्बन्धित अधिकारी कुछ कार्यवाही भी करते है या ऐसे ही नौनिहालों के भविष्य से साथ खिलवाड़ होता रहेगा

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024