सरार गांव में मनी कवि प्रभाकर लंठ की पुण्यतिथि

सरार गांव में मनी कवि प्रभाकर लंठ की पुण्यतिथि

रूद्रपुर, देवरिया।

गोरखपुर व देवरिया जनपद की सीमा पर स्थित सरार दुबे गांव में बीती रात कविवर प्रभाकर दुबे लंठ की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई।

इस अवसर पर उपस्थित आधा दर्जन कवियों ने काव्य पाठ कर शमा बांधा। जिला पंचायत अध्यक्ष सावित्री देवी मुख्य अतिथि रहीं तथा समारोह की अध्यक्षता ग्राम प्रधान रामनिवास यादव ने किया। कवि रामबदन यादव, अवध किशोर, अशोक दुबे व रामदवन यादव ने अपनी कविताओं से सबकै लोटपोट कर दिया।

पुण्यतिथि पर वही भोजपुरिया बयार से आसपास के गांव के लोग मंत्रमुग्ध हो गए। आयोजक मन्नन धर दुबे ने सभी कवियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया किया व आगंतुओं का आभार व्यक्त किया।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
चित्रकूट।   प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...

Online Channel