राजधानी लखनऊ में खरीददारों के प्लाटों पर जबरन साहू इंफ्रावेंचर द्वारा पुनः बेचकर करोडों रूपये का किये भ्रष्टाचार

 राजधानी लखनऊ के ग्राम माँढरमऊ कला, निकट खुर्दही बाजार लखनऊ-सुल्तानपुर मार्ग, जनपद लखनऊ में निर्दोष खरीददारों के प्लाटों पर जबरन साहू इंफ्रावेंचर प्राईवेट लिमिटेड द्वारा पुनः विक्रीत करके करोडों रूपये का भ्रष्टाचार 

राजधानी लखनऊ में खरीददारों के प्लाटों पर जबरन साहू इंफ्रावेंचर द्वारा पुनः बेचकर करोडों रूपये का किये  भ्रष्टाचार

स्वतत्र प्रभात 
राजधानी लखनऊ 

साहू इंफ्रावेंचर प्राईवेट लिमिटेड (Sahu Infra Venture Pvt Ltd) कम्पनी इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान (शहीद पथ) जनपद लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपने जमीनों के क्रय-विक्रय के व्यवसाय अनुक्रम में ग्राम माँढरमऊ कला, निकट खुर्दही बाजार लखनऊ - सुल्तानपुर मार्ग पर एक बिना किसी सुविधा के ही एक टाउनशिप विकसित करने का झाँसा देकर निरीह एवम निर्दोष खरीददारों को 1000 वर्ग फीट के लगभग 1500 प्लाट बेचे गये हैं, अब जब खुर्दही बाजार के निकट से आउटर रोड निकल गयी एवम लखनऊ-सुल्तानपुर मार्ग पर जमीनों के दाग बढने लगे हैं l

 राजधानी लखनऊ के ग्राम माँढरमऊ कला, निकट खुर्दही बाजार लखनऊ-सुल्तानपुर मार्ग, जनपद लखनऊ में निर्दोष खरीददारों के प्लाटों पर जबरन साहू इंफ्रावेंचर प्राईवेट लिमिटेड द्वारा पुनः विक्रीत करके करोडों रूपये का भ्रष्टाचार 

तो कम्पनी के निदेशक मंडल जिसमें अभिषेक साहू, तरूण साहू मुख्य हैं, इनके अलावा घनश्याम साहू, शिवम साहू, सुभाष साहू व अन्य सदस्यों द्वारा पूर्ण सुनियोजित तरीके से अपनी विक्रीत जमीन को क्षेत्र के कुख्यात भूमाफिया उमेश यादव @ गुडुन यादव के साथ मिलकर फर्जी एवम कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से पुनः कब्जा करके उसे बेचने का कार्य किया जा रहा है। जमीनों के खरीद- फरोख्त का पूरा षडयंत्र आज करोडों रूपये का है। 

 राजधानी लखनऊ के ग्राम माँढरमऊ कला, निकट खुर्दही बाजार लखनऊ-सुल्तानपुर मार्ग, जनपद लखनऊ में निर्दोष खरीददारों के प्लाटों पर जबरन साहू इंफ्रावेंचर प्राईवेट लिमिटेड द्वारा पुनः विक्रीत करके करोडों रूपये का भ्रष्टाचार 

जो भी पूर्व खरीददार अपने प्लाट पर कब्जा करने की एकबारगी प्रयास करता है तो उसे डराया धमकाया जाता है, उसे क्षेत्र के लेखपाल अशोक वर्मा - II, एवम थाना सुशांत गोल्फसिटी के अधीनस्थ HCL चौकी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों जो कि एक खास समुदाय के ही हैं, और उमेश यादव @ गुड्डून यादव के सहयोगी के रूप में कार्य करते हैं, द्वारा भी निर्दोष खरीददारों को डराया और धमकाया जाता है और कहा जाता है कि तुम्हारा मामला दीवानी प्रकृति का है जाकर कोर्ट में केस करो। 

 राजधानी लखनऊ के ग्राम माँढरमऊ कला, निकट खुर्दही बाजार लखनऊ-सुल्तानपुर मार्ग, जनपद लखनऊ में निर्दोष खरीददारों के प्लाटों पर जबरन साहू इंफ्रावेंचर प्राईवेट लिमिटेड द्वारा पुनः विक्रीत करके करोडों रूपये का भ्रष्टाचार 

लखनऊ कोर्ट में भी साहू कम्पनी के अधिवक्तागण ऐसे निरीह खरीददारों को डराने और धमाकने का प्रयास करते हैं। साहू कम्पनी और उसके सहयोगियों के खिलाफ अनेक प्रार्थना पत्र लखनऊ के सभी पुलिस थानों एवम वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समक्ष पर परेशान प्लाट खरीददारों द्वारा अपने प्लाट पर अवैध कब्जा किये जाने के सम्बंध में प्रस्तुत किये जाते हैं, लेकिन उनके प्रार्थना पत्रों पर कोई सुनवाई नहीं होती है, जो किसी बडी अन्होनी घटना होने की तरफ इशारा है, जिस पर लखनऊ प्रशासन एवम पुलिस कमिश्नर द्वारा मौन व्रत धारण किया गया है। 

 राजधानी लखनऊ के ग्राम माँढरमऊ कला, निकट खुर्दही बाजार लखनऊ-सुल्तानपुर मार्ग, जनपद लखनऊ में निर्दोष खरीददारों के प्लाटों पर जबरन साहू इंफ्रावेंचर प्राईवेट लिमिटेड द्वारा पुनः विक्रीत करके करोडों रूपये का भ्रष्टाचार 

सबसे आश्चर्य तथ्य तो यह है कि साहू कम्पनी एवम उसके सहयोगी अराजक तत्वों द्वारा अधिकांशः उन्ही प्लाटों पर कब्जा किया जा रहा है, जिनकी रजिस्ट्रियां महिलाओं के पक्ष में है। लगभग 10 बीघे पर साहू कम्पनी द्वारा अविकसित प्लाटिंग करके निरीह खरीददारों को वर्ष 2010-2012 में अपने समस्त प्लाट बेचकर पुन: उन्ही प्लाटों को एक बार फिर अन्य लोगों को विक्रित करके करोडों रूपये का जो जमीनी कारोबार साहू कम्पनी अपने दबंग और माफिया सहयोगियों, क्षेत्र की पुलिस व लेखपाल की मदद से कर रही है, वो एक बडे और खौफनाक विवाद एवम हिंसा को जन्म दे रही है, जिस पर लखनऊ प्रशासन मौन है । साहू इंफ्रावेंचर प्राईवेट लिमिटेड से संपर्क करने के प्रयास किया गया लेकिन उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है l

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024