सावधान !ओवर लोड गन्ना भरे ट्रक दे रहे मौत को दावत

आरटीओ साहब....! एक नजर इधर भी

सावधान !ओवर लोड गन्ना भरे ट्रक दे रहे मौत को दावत

जनपद में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है साथ ही कई वाहनो का चालान व सीज भी किये जा रहे है इसी क्रम में ओवर लोडिंग वाहनों पर लगातार शिकंजा भी कसा जा रहा है-यात्री कर अधिकारी (डॉ. कोसलेंद्र)

स्वतंत्र प्रभात 
निघासन-खीरी/शिवम मिश्रा
ओवर लोड वाहनों की वजह से न जाने कितने लोग घायल हुए न जाने कितने काल के गाल में समा गए जबकि समय समय पर प्रशासन का शिकंजा कसा जाता है लेकिन ओवर लोड चालकों को प्रशासन का कोई भय नही है जबकि मानक से अधिक गन्ना भर कर सड़को पर दौड़ते हुए ये ट्रक व ट्रैक्टर ट्रॉली ने न जाने कितनों को मौत की नींद सुला दिया चलिये आपको बता दें कि कस्बे के मेन चौराहे पर ओवर लोड गन्ना भरे ट्रक व ट्राली मानक से अधिक भरकर चलते है यह नजारा देखने वाले जिम्मेदार जन भी कार्यवाही करते है
 
वरन चालकों को शायद पुलिस या आरटीओ साहब का भय नही यदि इन ओवर लोड वाहनों पर सख्त कार्यवाही की जाए तो शायद कोई बड़ी अप्रिय घटना घटित न हो लेकिन आपने इतनी ओवरलोडिंग शायद ही पहले कभी देखी हो चौराहे पर लगभग जाम की स्थिति बन जाती है जब गन्ना भरे वाहन चौराहे से गुजरते है तब पुलिस की गाड़ी भी इस जाम के झाम में फस जाती है फिर बड़ी मशक्कत के बाद वाहन निकाल पाते हैं जबकि कुछ दिन पूर्व इसी जाम में एक एंबुलेंस फस गई थी जो की काफी मशक्कत के बाद निकल पायी जिसका मुख्य कारण ओवरलोड वाहन है साथ ही शाम के समय पुलिस गश्त के दौरान चेकिंग कर वाहनों का चालान भी करती है
 
लेकिन ये ओवरलोड वाहन जस के तस बने हुए हैं सोचनीय विषय यह है कि कार्यवाही के बावजूद भी ये ओवरलोड वाहनों में सुधार होता है या यथावत स्थिति बनी रहती है इस बबात पर जब जिम्मेदार जन से दूरभाष के माध्यम से वार्ता हुई तो बताया कि जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी जिससे कोई बड़ी अप्रिय घटना घटित न हो।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024