लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरओ,एआरओ प्री परीक्षा जनपद में नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

जनपद के 19 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित हुई आरओ,एआरओ की परीक्षा

 लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरओ,एआरओ प्री परीक्षा जनपद में नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

स्वतंत्र प्रभात
अमेठी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी,सहायक समीक्षा अधिकारी प्री परीक्षा जनपद में नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी ने संयुक्त रूप से अमेठी के शिव प्रताप इंटर कॉलेज व सरयू देवी सरस्वती इंटरमीडिएट कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
 
इस दौरान डीएम व एसपी ने परीक्षा कक्ष, सीसीटीवी कंट्रोल रूम आदि का गहनता से निरीक्षण किया तथा परीक्षा को नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके अतिरिक्त परीक्षा में लगाए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी लगातार अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया।
 
बताते चलें की आरओ,एआरओ प्री परीक्षा जनपद के 19 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में पूर्वाह्न 9:30 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक एवं अपराह्न 2:30 बजे से अपराह्न 03:30 बजे तक आयोजित हुई, दोनों पालियों में निर्धारित परीक्षार्थियों 8064 में से प्रथम पाली में 2515 व द्वितीय पाली में 2534 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024