मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र में अपराध का सिलसिला लगातार जारी प्रशासन मौन

मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र में अपराध का सिलसिला लगातार जारी प्रशासन मौन

स्वतंत्र प्रभात
मोहम्मदी खीरी  कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र के अंतर्गत हत्या का मामला सामने आया है मान कर चले तो पिछले कुछ समय से लगातार मोहम्मदी क्षेत्र के अलग-अलग जगह से निर्मम हत्याओं का मामला लगातार सामने आ रहा है एक के बाद एक हत्याएं हो रही हैं इसी के चलते रविवार की सुबह जैसे ही एक युवक का अज्ञात कारणों के चलते शव खाई में पाया गया पूरे क्षेत्र में सनसनी सी फैल गई मामले की सूचन प्राप्त होते हुए थाना मोहम्मदी इंस्पेक्टर पूरे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व शव की शिनाख्त कर पंचनामा भरकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
 
जानकारी अनुसार मृतक का नाम  रामबरन आयु 35 वर्ष  मोहम्मदपुर कमी का निवासी है परिजनों द्वारा दी गई जानकारी अनुसार युवक की गला रेत कर हत्या की गई। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।परंतु सवाल यह उठता है कि कुछ समय से लगातार क्षेत्र में बढ़ रही घटनाओं पर किसी भी प्रकार का कोई अंकुश नहीं लग रहा है वहीं दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा द्वारा पूरे जनपद में अपराध की रोकथाम के लिए लगातार अपने-अपने क्षेत्र में पुलिसिंग करने के सख्त आदेश भी दिए जा रहे हैं फिर भी क्षेत्र में निर्मम हत्याओं का सिलसिला जारी है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
चित्रकूट।   प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...

Online Channel