एफआईआर होने के बाद एनएम व स्वास्थ्य कर्मियों के ने सीएचसी गैसड़ी में दिया धरना 

स्वास्थ केंद्र गैसड़ी के उप स्वास्थ्य केंद्र पर आशा के द्वारा जबरन प्राइवेट अस्पताल प्रसव को संस्थागत के लिये बनाया दबाव

एफआईआर होने के बाद एनएम व स्वास्थ्य कर्मियों के ने सीएचसी गैसड़ी में दिया धरना 

दबंग आशा परिवार ने उप स्वास्थ्य केंद्र जीतपुर अधिकारी से की मारपीट और गालियां

विशेष संवाददाता मसूद अनवार की रिपोर्ट 

बलरामपुर

जंहा सरकारी अस्पताल कर्मचारियों व आशाओं के द्वारा कमीशन के चक्कर में मरीज को सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में न ला कर प्राइवेट नर्सिंग होम में ले जाने और इलाज करवाने की बात से इनकार नही किया जाकता । जिसके चलते अक्सर मरीजो की मौत तक हो जाती है लेकिन प्राइवेट नर्सिंग होमो में मरीजो के दिखवाने का सिसला जारी है ।

इसी क्रम में बात करते हैं जनपद बलरामपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैसड़ी के अंतर्गत आने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र जीतपुर की जहां पर दबंग आशा भानुमति के द्वारा केंद्र प्रभारी जीतपुर से अभद्रता व मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है जिसमे आशा उसका पति व पुत्री ने जमकर अस्पताल में तांडव मचाया । आशा ग्राम खगईजोत अपने बेटे के साथ अस्पताल में आती है और प्राइवेट अस्पताल में हुए प्रसव के मामले को संस्थागत दिखाने के लिए वहां उपस्थित केंद्र प्रभारी मीरा गौतम उप स्वास्थ केंद्र जीतपुर जो कि एक मीटिंग में व्यवस्त थी उनसे प्राइवेट प्रसव जो प्राइवेट नर्सिंग होम में करवाया गया था के मामले को संस्थागत सरकारी दिखाने के लिए अस्पताल की अधिकारी मीरा गौतम से जबरन रजिस्टर में इंट्री करने का दवाव बनाती हुई नजर आती जिसपर जब केंद्र प्रभारी ने इंट्री करने व सरकारी केंद्र में प्रसव लिखने को मना कर देती है जिस पर दबंग आशा के द्वारा जातिसूचक अभद्र भाषा का प्रयोग कर गालियां दी जाती है और अपने पति को बुला लेती है जिसपर उसके पति द्वारा अस्पताल में पहुच केंद्र प्रभारी से गाली गलौज कर उसे लात घूसों से मारा जाता है और उसे प्लग पर पटक उसके सीने पर चढ़ मार पीट करते हुए जान से मारने का प्रयास करते हुए कैची से वार किया जाता है ।और मारपीट किया जाता है जिसकी विडियो अन्य कर्मचारी के द्वारा बनाया जाता जिसे छीन कर मोबाइल से डीलिट कर दिया गया है । इस घटना से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तमाम एनएम और सीएचओ में आक्रोश देखा जा रहा है ।

 इसको लेकर तमाम सीएचसी पीएचसी पुरुष व महिला कर्मचारियों ने थाना तुलसीपुर पहुंचकर इस मामले की रिपोर्ट लिखने के लिए थाना प्रभारी तुलसीपुर को प्रार्थना पत्र दिया है और आशा भानुमति, राजकुमार यादव पुत्री निर्मला यादव के ऊपर सरकारी कार्य मे बाधा ,मारपीट ,व अभद्रतापूर्ण बर्ताव के जान से मारने के मामले में विधिक कार्यवाही करने की मांग की है । जिसको लेकर थाना तुलसीपुर पुलिस के द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजिकृत किया जा चुका है लेकिन उस पर एनएम व स्वास्थ्य कर्मचारियों की सन्तुष्ट नही होंने की बात सामने आरही है जिसको लेकर सीएचसी गैसड़ी में भारी संख्या में एनएम व सीएचओ के साथ स्वास्थ कर्मियों ने धरना दिया है और आशा परिवार के ग्रिफ्तारी की मांग की जा रही है ।जिसको लेकर एक ज्ञापन सीएचसी अधिकारी गैसड़ी को सौप कर कार्यवाही की।मांग की गई है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024