Kushinagar : धर्म से ऊपर उठकर इंसानियत के लिए कार्य करें मुस्लिम धर्मगुरु
On
पडरौना,कुशीनगर, स्वतंत्र प्रभात। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ही कोतवाली पडरौना परिसर में शुक्रवार को जिला प्रशासन की तरफ से मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ प्रशासनिक अफसरों ने पीस कमेटी की बैठक की ! इसमें आगामी लोकसभा चुनाव और त्योहार को शांतिपूर्ण सकुशल संपन्न करने के साथ अफवाहों पर सतर्क निगरानी रखने व तत्काल भर प्रभाव से इसे सुलझाने समेत संप्रदाय और अराजक तत्वों को रोकने के लिए सभी से सहयोग की अपील की गई। एसडीएम सदर ब्यास नारायण उमराव ने कहा कि किसी भी प्रकार की शहर व देहात क्षेत्र में होने वाली छोटी बड़ी घटनाएं व अन्य धार्मिक मामलों और जातिवाद मामलों को लेकर प्रदेश के और देश के अलग-अलग हिस्सों में होने वाली सांप्रदायिक घटना को लेकर सतर्कता बरते और सोशल मीडिया पर होने वाले अफवाह से बचें,हो सके तो ऐसे आने वाले सोशल मीडिया व्हाट्सएप फेसबुक ट्विटर के माध्यम से फॉरवर्ड ना करें इस प्रशासन को सूचना दें,इसे किसी धर्म से जोड़कर न देखें। क्षेत्राधिकार सदर अभिषेक सिंह ने कहा कि यह समाज के सभी वर्ग,धर्म और जाति के लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण बनी हुई। सरकार इंसानी जीवन को बचाने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है ! एसडीएम सदर व्यास नारायण उमराव और क्षेत्राधिकार सदर अभिषेक सिंह ने बैठक में शामिल हुए सभी धर्म गुरुओं से छोटी छोटी बड़ी घटनाओ को लेकर क्षेत्र की जन समस्याओं और धार्मिक विवाद को लेकर होने वाली अनहोनी से पहले वाद बाद को तत्काल प्रभाव से सभी धर्म गुरुओं से अफवाह से बचने व तत्काल प्रभाव से वाद बिवाद को समय रहते सुलझाने के साथ-साथ पुलिस को सूचना देने की अपील की ।
इस दौरान कस्बा लेखपाल योगेंद्र गुप्ता,सिघुआ चौकी इंचार्ज,बांसी चौकी प्रभारी गौरव वर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रभारी प्रत्याशी हैदर अली राईनी,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वाजिद अली,अनवर अली,श्रीनिवास चौहान,शुभम जायसवाल,ग्राम प्रधान भीम सिंह आदि लोग मौजुद रहे !
Tags: kushinagar
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
उद्योग के क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
03 Dec 2024 22:09:29
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट, विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...
अंतर्राष्ट्रीय
मैक्रों ने फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यकाल पूरा होने तक पद पर बने रहने का संकल्प जताया
06 Dec 2024 17:42:33
International Desk फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 2027 में अपने कार्यकाल के अंत तक पद पर बने रहने का...
Comment List