पसका चौकी प्रभारी द्वारा वाहन चेकिंग कर अनियमितता पाए जाने पर पांच वाहनों का किया 11000 का ई-चालान 

चौकी क्षेत्र में चौकी प्रभारी द्वारा पैदल गस्त करते हुए लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

पसका चौकी प्रभारी द्वारा वाहन चेकिंग कर अनियमितता पाए जाने पर पांच वाहनों का किया 11000 का ई-चालान 

स्वतंत्र प्रभात 
गोंडा!
 
चौकी प्रभारी द्वारा तिवारी बाजार में वाहन चेकिंग अभियान चलाकर अनियमितता पाए जाने पर पांच वाहनों का किया 11000 का ई-चालान वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने का दिया निर्देश तथा देर शाम को चौकी क्षेत्र में चौकी प्रभारी सोम प्रताप सिंह द्वारा मय पुलिस फोर्स के साथ पैदल ग्रस्त करते हुए लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा।
 
जनपद गोंडा के थाना परसपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुलिस चौकी पसका के चौकी प्रभारी सोम प्रताप सिंह द्वारा  चौकी क्षेत्र के तिवारी बाजार में किया वाहन चेकिंग बिना हेलमेट व लापरवाही  पूर्वक वाहन चलाने वाले पांच वाहन चालकों का 11000 का ई-चालान किया इस दौरान चौकी प्रभारी  ने बाइक चालकों को जागरुक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने का निर्देश दिया और उन्हें जागरुक करते हुए बताया कि बाइक चलाते समय हेलमेट अवश्य लगे तथा बाइक चलाते समय मोबाइल से बात ना करें
 
इसे हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है हमेशा बाइक चलाते समय यातायात नियमों के अनुसार ही चलाएं बाइक वही चार पहिया वाहन चालकों को भी जागरुक करते हुए बताया कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें और  वाहन यातायात नियमों के अनुसार ही चलाएं तथा यातायात नियमों का पालन करें खुद सुरक्षित रहें और परिवार के लोग भी सुरक्षित रहे क्योंकि जब आप घर से निकलते हैं
 
तो आपके परिवार के लोग जैसे कि आपके पिता माता बहन भाई बीवी बच्चे बेटी आपके घर सुरक्षित वापस आने का इंतजार करती है तो ऐसा ना करें कि आप लापरवाही पूर्वक वाहन चलाएं और कोई दुर्घटना घट जाए जिससे आपके साथ-साथ आपका परिवार भी परेशान हो इसीलिए यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहे!

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024