कुशीनगर : शीतलहर एवं घने कोहरे के दृष्टिगत  पूर्व से तैयारीयां किये जाने का दिए गए निर्देश

विभागीय अधिकारी गण अपने से सम्बंधित कार्यों की तैयारी कर लें पूर्ण-डीएम

कुशीनगर : शीतलहर एवं घने कोहरे के दृष्टिगत  पूर्व से तैयारीयां किये जाने का दिए गए निर्देश

 कुशीनगर।   जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा आने वाले समय मे अत्यधिक शीत लहर एवं घने कोहरे और ठंड के दृष्टिगत अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए समस्त नगर निकाय व लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है कि सड़को की मरम्मत एवं सड़को पर बनें गढ्ढा का मरम्मत कार्य तत्काल पूर्ण कराया जाय। डिवाइडर की मरम्मत कार्य एवं मानक के अनुसार मरम्मत कार्य पूर्ण हो । विभिन्न प्रकार के सतह का अंकन (Road Surface Making), गतिअवरोधक Zebra crossing आदि पर पेंटिग कार्य निर्धारित मानक के अनुसार सुनिश्चित हो । अति सवेंदनशील स्थल जहाँ प्रायः दुर्घटना होती है, को सूचिबद्ध करते हुए दुर्घटना अवरोधक एवं रक्षात्मक कार्यपूर्ण कराना सुनिश्चत करें।इसी प्रकार प्रकाश बिन्दुओ का मरम्मत सड़को एवं मोहल्लों में स्थापित प्रकाश बिंदु जो कि खराब व क्षतिग्रस्त हैं, उन्हे तत्काल ठीक कराने हेतु समस्त नगर निकाय व विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया है। वाहनों पर चेतावनी स्टीकर (रेडियम ) - समस्त वाहनों पर नारंगी रंग का चेतावनी स्टीकर लगवाना सुनिश्चत करें,ताकि वाहनों के मध्य उचित दूरी बनी रहे। गन्ना मिलों के संचालन से गन्ना के ढुलाई में प्रयुक्त वाहनों के ओवर लोडिंग पर रोक लगाई जाने हेतु पुलिस यातायात एवं उ०प्र०सड़क परिवहन निगम, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी  एवं जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया गया है।

अलाव एवं कम्बल वितरण की व्यवस्था अत्यधिक ठण्ड एवं शीतलहर से उत्पन्न होने वाली समस्याओ के दृष्टिगत निराश्रित एवं असहाय वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुचाने हेतु तहसील ,नगर क्षेत्रों , ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित रैन बसेरा,शेल्टर होम में रुकने वाले सार्वजनिक स्थलों,चौराहों पर आवश्यकता अनुसार अलाव जलाने , कम्बल वितरण कराना सुनिश्चत कराने, पूर्व से पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर लिये जाने हेतु समस्त एसडीएम , डीपीआरओ ,नगर निकाय ) को जिम्मेदारी दी गई है। रैनबसेरों की सफाई एवं आवश्यक संसाधन संचालित रैन बसेरों की गुणवत्ता पूर्व ढंग से 24x7 क्रियाशिल रहें। समस्त ग्राम पंचायत भवनों में एक कमरा रैन बसेरा के लिये आरक्षित कर लिया जाय। यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि कोई व्यक्ति खुले आसमान के नीचे न सोए, इसके लिये पुलिस, उप जिलाधिकारी, नगर निकाय, जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया गया है। अग्नि कांड  प्रायः ग्रामीण अंचल में ग्रामीणों द्वारा जलाये जाने वाले अलाव को ठीक से न बुझाने के कारण या घरो आदि में अलाव जलाते छोड़ देने के कारण अग्निकांड की घटनायें घटित हो जाती है। जिससे जान व माल की हानि होती है। उक्त के दृष्टिगत अग्नि शमन विभाग द्वारा मुख्यालयों एवं तहसीलों में स्थापित उपकेन्द्रों को आवश्यक संसाधनों सहित 24X7 क्रियाशिल रखा जाय। साथ ही लेखपाल ,ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से ग्राम स्तर पर बैठक आयोजन कर अग्निकांड से बचाव हेतु जागरुक करने हेतु  अग्निशमन विभाग ,उप जिलाधिकारी , विकास विभाग  को निर्देशित किया गया है।- विद्यार्थियों को जागरूक किये जाना- प्राथमिक एवं जुनियर स्तर तक के विद्यार्थियों को स्कूल पहुँचने पर संबंधित विद्यालय के शिक्षको द्वारा उपस्थित बच्चों के कपड़ों आदि का (ठण्ड को दृष्टिगत रखते हुए) निरीक्षण अवश्य कर लें। विद्यालयों में विद्यार्थियों को शिक्षकों के माध्यम से ठण्ड से बचाव हेतु किये जाने उपायों, खान-पान के विषय में प्रशिक्षित व जागरूक किया जाय। कार्यवाही जिला विद्यालय निरीक्षक ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , जिला समाज अधिकारी , जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी , जिला कार्यक्रम अधिकारी , उप जिलाधिकारी  को दी गई है। ठंड में अनेक प्रकार की बिमारियाँ होने की सम्भावना बढ़ जाती हैं। अतः विमारियों के बचाव हेतु समस्त पी०एच० सी०, सी०एच०सी० एवं जिला चिकित्सालय पर आवश्यक संसाधन उपलब्ध हो स्वाथ्य केन्द्रो को किसी प्रकार की घटना घटित होने पर 24x7 क्रियाशिल रहने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया है। 
इसी प्रकार पशुओ के बचाव हेतु शीतलहर में प्रायः पशुओ हेतु टीकाकरण कार्य नियमित रूप से संचालित किये जाने हेतु पशुचिकित्साधिकारी को आपातकालीन सेवायें, सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों के त्वरित बचाव एवं उपचार हेतु जनपद के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रो एवं निजी चिकित्सालयों में बेड आरक्षित करने, सरकारी एवं गैर सरकारी एम्बुलेंसों को सूचीबद्ध करते हुए सूचना उपलब्ध कराने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया है। उक्त के क्रम में जिलाधिकारी ने सभी को निर्देशित किया है कि उपरोक्त कार्यवाही ससमय पूर्ण करते हुए कार्यालय जिलाधिकारी, जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण कुशीनगर को सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

 हिल्सा मछली इस साल दुर्गा पूजा में बांग्लादेश से भारत नहीं आएंगी, यूनुस सरकार ने निर्यात पर लगाया प्रतिबंध  हिल्सा मछली इस साल दुर्गा पूजा में बांग्लादेश से भारत नहीं आएंगी, यूनुस सरकार ने निर्यात पर लगाया प्रतिबंध
International Desk  दुर्गा पूजा के आगमन के साथ ही बंगाल के घरों की रसोई सरसों के मसाले में लिपटी हिल्सा...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।