मुकेश अम्बानी से मांगी गयी 20 करोड़ की फिरौती, नहीं दिया तो जान से मरने की धमकी
देश के मशहूर बिजनेस मैन मुकेश अंबानी को फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है। किसी अज्ञात शख्स ने मुकेश अंबानी को ईमेल भेजकर फिरौती की मांग की है। फिरौती में मुकेश अंबानी से 20 करोड़ रुपये की मांग की गई है। अंबानी को ये धमकी 27 अक्टूबर की शाम को मिली है, जिसमें कहा गया है कि अंबानी को देश के बेस्ट शूटर्स से मरवा दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक ईमेल में लिखा गया था।
अंबानी और उनके परिवार को इससे पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। अंबानी परिवार को मिली धमकियों के कारण ही बीते वर्ष गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा को Z से बढ़ाकर Z+ कर दिया था। बता दें कि इस सुरक्षा पर जो भी खर्चा आता है उसका भुगतान खुद अंबानी ही करते है। अनुमान के मुताबिक ये खर्च हर महीने 40 से 45 लाख रुपये तक होता है।
बता दें कि इससे पहले वर्ष 2022 के अक्टूबर में भी मुकेश अंबानी को धमकी मिल चुकी है। इस दौरान दक्षिण मुंबई के सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में एक शख्स ने फोन कर अस्पताल को बम से उड़ने की धमकी दी थी। फोन करने वाले शख्स ने मुकेश अंबानी नीता अंबानी आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को जान से मारने की धमकी भी दी। इसके अलावा धमकी देने वाले ने मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया को भी उड़ने की धमकी दी थी।
वहीं फरवरी 2021 में मुकेश अंबानी के घर के पास लावारिस एसयूवी मिलने से सनसनी फैली गई थी। मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित एंटीलिया के पास विस्फोटकों से भरी एसयूवी बरामद हुई थी। इसमें एक चिट्ठी भी मिली थी जिसमें मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को धमकी दी गई थी। इसके बाद मुंबई पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया था।

Comment List