कोर्ट के आदेश पर प्रधान सहित आठ पर गम्भीर धारा में दर्ज हुआ मुकदमा
जमीनी विवाद में चार माह पूर्व प्रधान के सहयोगियों बीच हुई थी घटना
ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर जनपद के खजनी तहसील क्षेत्र हरपुर बुदहट थाना के गिदहा ग्राम सभा निवासी संगीत पत्नी सोमनाथ ने बरिष्ट पुलिस अधीक्षक को स्पीड पोस्ट के जरिये जमीनी विवाद को लेकर गुहार लगाया था ,कोई कार्यवाही न होने के दशा में कोर्ट का सहारा लिया ,जिसके आदेश पर प्रधान कुमारी देवी ,राजेन्द्र बेलदार, प्रधान प्रतिनिधि अजित सिंह उर्फ संजय सिंह,गंगा शर्मा ,राजमणि गौड़ ,उषा देवी, सोनू गौड़ ,किशोर शर्मा पर आईपीसी धारा 147,148,323,504,506,452,307 के तहत हरपुर बुदहट पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर दिया है ।
आरोप है बीते चार माह पूर्व सोमनाथ के निजी भूमि पर प्रधान सहित उनके सहयोगियों द्वारा निजी भूमि पर खड़ंजा दिया गया था । जिसको लेकर सोमनाथ का परिवार बिरोध किया ,जिसको लेकर प्रधान पक्ष से सात आठ लोग हमला बोल दोये , जिसमें संगीत देवी घायल हो गई ,और आरोपीयो द्वारा गला दबा कर हत्या करने का प्रयास किया ,लेकिन किसी तरह से दूसरे घर मे जाकर अपनी जान बचाई ,और हमलावरों में हमले में घायल हो गई।
स्थानीय चौकी पर शिकायत हुई लेकिन कोई कार्यवाही नही हूँ ,एसएसपी को रजिस्ट्री(स्पीड पोस्ट) के माध्यम ऊनी फरियाद लगाई ,उसके बाद भी कोई कार्यवाही नही हुआ । हार मान कर 156/3 के तहत कोर्ट के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत हुआ ।

Comment List