कोर्ट के आदेश पर प्रधान सहित आठ पर गम्भीर धारा में दर्ज हुआ मुकदमा

जमीनी विवाद में चार माह पूर्व प्रधान के सहयोगियों बीच हुई थी घटना

कोर्ट के आदेश पर प्रधान सहित आठ पर गम्भीर धारा में दर्ज हुआ मुकदमा

ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

गोरखपुर जनपद के खजनी सर्किल के हरपुर बुदहट थाना के गिदहा के ग्राम प्रधान सहित आठ लोगो पर कोर्ट के आदेश पर हत्या के प्रयास में मुकदमा पंजीकृत किया गया।बीते  चार माह पूर्व जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष द्वारा हमला कर गम्भीर रूप से घायल देने व जानलेवा हमले के आरोप में हरपुर बुदहट पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है ।

गोरखपुर जनपद के खजनी तहसील क्षेत्र हरपुर बुदहट थाना के गिदहा ग्राम सभा निवासी संगीत पत्नी सोमनाथ ने बरिष्ट पुलिस अधीक्षक को स्पीड पोस्ट के जरिये जमीनी विवाद को लेकर गुहार लगाया था ,कोई कार्यवाही न होने के दशा में कोर्ट का सहारा लिया ,जिसके आदेश पर प्रधान कुमारी देवी ,राजेन्द्र बेलदार, प्रधान प्रतिनिधि अजित सिंह उर्फ संजय सिंह,गंगा शर्मा ,राजमणि गौड़ ,उषा देवी, सोनू गौड़ ,किशोर शर्मा पर आईपीसी धारा 147,148,323,504,506,452,307 के तहत हरपुर बुदहट पुलिस  मुकदमा पंजीकृत  कर दिया है ।

आरोप है बीते चार माह पूर्व सोमनाथ के निजी भूमि पर प्रधान सहित उनके सहयोगियों द्वारा निजी भूमि पर  खड़ंजा दिया गया था । जिसको लेकर सोमनाथ का परिवार  बिरोध किया ,जिसको लेकर प्रधान पक्ष से सात आठ लोग हमला बोल दोये , जिसमें संगीत देवी घायल हो गई ,और आरोपीयो द्वारा गला दबा कर हत्या करने का प्रयास किया ,लेकिन किसी तरह से दूसरे घर मे जाकर अपनी जान बचाई ,और हमलावरों में हमले में घायल हो गई।

प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना  Read More प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना 

स्थानीय चौकी पर शिकायत हुई लेकिन कोई कार्यवाही नही हूँ ,एसएसपी को रजिस्ट्री(स्पीड पोस्ट) के माध्यम ऊनी फरियाद लगाई  ,उसके बाद भी कोई कार्यवाही नही हुआ । हार मान कर 156/3 के तहत कोर्ट के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत हुआ ।

ब्रजेश पाठक का बड़ा  राजनीतिक हमला: बलिया में बोले—UP में अखिलेश की राजनीति फेल, बंगाल में TMC का सफाया तय Read More ब्रजेश पाठक का बड़ा राजनीतिक हमला: बलिया में बोले—UP में अखिलेश की राजनीति फेल, बंगाल में TMC का सफाया तय

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel