गोरखपुर के विभोर दुबे का उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में हुआ चयन
यूपीसीए के परीक्षा में अंपायर पर चयनित बिभोर दुबे के सफलता पर शुभ चिंतकों में खुशी की लहर
ब्यूरो शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
विभोर दुबे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सफलता में संघर्ष समाहित होता है, लक्ष्य केंद्रित हो तो उद्देश्य निश्चित पूर्ण होते हैं।
पूर्व खिलाड़ी रह चुके हैं विभोर दुबे
प्राप्त जानकारी के अनुसार विभोर दुबे पूर्व में क्रिकेट खिलाड़ी थे तथा लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन में भी अपनी सेवा दे चुके हैं। जून माह में कानपुर से परीक्षा दिया था,145 लड़के परीक्षा में शामिल हुए जिसमे 7 लोगो का रिजल्ट आज घोषित हुआ, जिसमे विभोर दुबे अपना स्थान बनाया ,पैतृक गांव में सफलता का सूचना प्राप्त होते शुभ चिंतको का बधाई देना शुरू हो गया।
बिभोर दुबे ने मीडिया से बताया प्राथमिक शिक्षा गांव से शुरू कर ग्रेजुएशन किये ,क्रिकेट जगत में रुचि होने के वजह अपना कैरियर उसी जगत को बनाया , सफलता का मुख्य ध्येयः अपने माता पिता गुरू को दिए, उसके बाद भाई का सहयोग मित्रो का हौसला सफलता के मार्ग पर पहुँचा दिया । वही भाई शौरभ दुबे , अभिषेक , शिवम दुबे ,रजत दुबे हर्ष राहुल दुबे , प्रशांत दुबे राजन दुबे, सहित गांव से दर्जनों की संख्या में बड़े बुजुर्ग बधाई दिए।

Comment List