खजनी क्षेत्र गिदहा में भौतिक सत्यापन पर पहुँचे एसडीएम खजनी, एक तरफ़ा पैमाइस के लगे आरोप
विपक्ष ने फरियादी के परिवार से किये अभद्र ब्यवहार, न्याय न पाकर रोया फरियादी का परिवार
ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर जनपद के दक्षिणांचल क्षेत्र खजनी तहसील के गिदहा में जमीनी विवाद सुर्खियों में हो गया है , ग्राम प्रधान के नेतृत्व में उनके समर्थको द्वारा भूमि स्वामी की जमीन पर खड़ंजा लगा दिया गया ,
प्रधान प्रतिनिधि द्वारा पुराना रास्ता बता कर अधिकारियों को गुमराह करने के लिए गरीब की निजी भूमि हड़पी जा रही है ,और चक के पूरब में सरकारी चकरोड होने के बावजूद फरियादी के निजी भूमि को काबिज की जा रही है ,
उक्त बातें पीड़ित फरियादी सोमनाथ पुत्र स्वर्गीय परदेशी निवासी गिदहा ने जिलाधिकारी को गुहार के दौरान बताया था ,जिसको लेकर जिलाधिकारी द्वारा मामले का निस्तारण हेतु उपजिलाधिकारी खजनी राजू कुमार को निर्देश दिया गया । मंगलवार को मौके पर भौतिक सत्यापन पर पहुंचे एसडीएम पैमाइस करा दिए

जिसपर पीड़ित कच्ची पैमाइस पर धांधली का आरोप लगया , फरियादी पक्ष पूर्ण रूप से असन्तुष्ट दिखे , वहीं मौके पर विपक्ष जुट होकर पीड़ित पक्ष से अभद्रता पर उतारू हो गए ,पीड़ित महिला अपनी फरियाद मीडिया के समझ कहते हुए फफक कर रो पड़ी । तहसील प्रशासन के कार्यवाही पर अस्तुस्ट दिखी ।
मामला खजनी थाना क्षेत्र ग्राम सभा गिदहा का है, जहां जिलाधिकारी के आदेश पर मंगलवार को एसडीएम खजनी राजू कुमार मौके की भौतिक सत्यापन पर पहुँचे । मौके पर दोनों पक्ष सामने आया ,और तत्काल पूर्व से तैयार लेखपाल जरीब गिरवा दिए ,जब तक लोग समझ पाते कि तत्कालीन विवादित पैमाइस हो गई ,वहीं फरियादी उपजिलाधिकारी के कार्य प्रणाली पर संदेह हुआ ,एसडीएम द्वारा मौके पर सोमनाथ की जमीन चकरोड सहित 12,5 डिसमिल बताया गया ,जो कि पूर्व के पैमाइस पर 13,5 पाया गया था ।
एसडीएम मौके पर यथा स्थिति कायम रहने का आदेश कर चले गए । एसडीएम के जाते ही विपक्ष फरियादी के परिवार पर टूट पड़ा और शिकायत कर्ता के परिवार के साथ अभद्रता हुआ , मौके से पुलिस भी नदारद हो गई थी , मीडिया के समझ फरियादी की पत्नी बिलखते हुए प्रशासन को आरोपित किया ।

Comment List