लालू यादव व राबड़ी देवी पहुंचे देवघर
दोनों हाथ जोड़कर किया अभिवादन, सोमवार को करेंगे बाबा की पूजा-अर्चना
संवाददाता : उमेश चन्द्र मिश्रा
देवघर
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इन दिनों पूजा-अर्चना में व्यस्त हैं। रविवार को लालू यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ देवघर गए। जहां सोमवार यानी कल वो बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करेंगे।
उनका जलाभिषेक और पूजा अर्चना करेंगे।लालू पटना से दोपहर 12 बजकर 35 की इंडिगो फ्लाइट से रवाना हुए। इससे पहले 4 सितंबर को लालू यादव ने राबड़ी देवी के साथ सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया था। 6 सितंबर को जन्माष्टमी पर वो बड़े बेटे तेज प्रताप के साथ बांके बिहारी मंदिर भी गए थे।
यहां नंदी के कान में उन्होंने अपनी मन्नत भी बोली थी।इधर, लालू प्रसाद यादव के देवघर पहुंचने को लेकर झारखंड के राजद कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। लालू प्रसाद यादव राजद कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे। बाबा भोलेनाथ के दर्शन के बाद शाम में वे सर्किट हाउस में नेताओं से मुलाकात करेंगे।
Read More Driving License: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ड्राइविंग लाइसेंस की समाप्ति के बाद 30 दिन तक होगा वैधलोकसभा चुनाव 2024 को लेकर यह यात्रा विशेष मानी जा रही है।लालू देवघर में रात्रि विश्राम करेंगे। देवघर के सर्किट हाउस में वे ठहरेंगे। वहीं, लालू के देवघर दौरे को देखते हुए शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सर्किट हाउस के पास सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं।

Comment List