प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) लुकरगंज मे व्यापक स्तर पर अनियमताएं
संस्था ने उच्च न्यायलय मे दाखिल की जनहित याचिका।
स्वंतत्र प्रभात।
प्रयागराज ।
उक्त् सम्बंध विस्तृत जानकारी देते हुए संस्था के आर टी आई अधिकारी अतुल रस्तोगी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 6030 लोगो ने आवेदन किया था जिसमें जाँच के दौरान डूडा और लेखपाल द्वारा मनमानी तरीके से लगभग 4800 लोगो को घर बैठे अपात्र घोषित कर दिया था । फार्म पर आवेदको के मोबाइल नम्बर अंकित होने के बावजूद किसी प्रकार की सूचना आवेदको को नहीं दिया गया
और अपने चहेते आवेदको को पात्र बना दिया । प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा दिनांक 03/06/2023 से 05/06/2023 तक अपात्र आवेदको से आपत्ति मांगी गयी जिसमे लगभग 469 ने आपत्ति दर्ज कराई गयी और प्राधिकरण द्वारा पुनः नियमों को तक पर रख कर अनियमताएं बरतते हुए 460 आवेदको को दो दिन मे ही पात्र घोषित कर दिया और आनन फानन मे 08 जून को लाटरी निकाले जाने सूचना प्रकाशित करा कर 09 जून को निकाल दिया गया जो जाँच का विषय है ।
Read More FasTag Annual Pass: वाहन चालकों के लिए खुशखबरी, अब बिना रुकावट साल भर करें 200 टोल क्रॉसिंगआर टी आई अधिकारी अतुल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना लुकरगंज मे प्राधिकरण को आवेदको से लगभग 31 करोड़ 114 लाख रुपये प्राप्त हुए । हास्यपद बात यह है कि 76 पत्रों के आलावा बकी सभी अपात्रों की रकम बिना किसी लाभ के एक वर्ष बाद प्राधिकरण वापस करेगा जो जनहित मे गरीब जनता के साथ अन्यायपूर्ण है

Comment List