कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत रेल प्रशासन एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के मध्य समन्वय बैठक।

कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत रेल प्रशासन एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के मध्य समन्वय बैठक।

स्वतंत्र प्रभात।
 
ब्यूरो प्रयागराज।
 
 मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मंडल  हिमांशु बडोनी की अध्यक्षता एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी/नगर आयुक्त  प्रयागराज  श्चन्द्र मोहन गर्ग  की उपस्थिती में कुम्भ 2025 की तैयारी पर समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।
 
इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक  ने कहा कि हम सभी को कुंभ 2025 के सफल आयोजन के लिए उच्च तकनीकों का प्रयोग एवं सिविल तथा रेल प्रशासन के मध्य सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के लिए किए जा रहे कार्यों पर विषेश ध्यान देने की आवश्यकता हैl बैठक में कुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को आवश्यक सूचनाओं से अवगत कराने, ट्रेनों की लाइव फीड मेला क्षेत्र एवं शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे एलईडी डिस्प्ले बोर्डों पर देने हेतु नवीन तकनीकों के प्रयोग पर विचार विमर्श हुआ | 
 
 इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी/नगर आयुक्त  प्रयागराज  चन्द्र मोहन गर्ग  ने बताया कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर ए आई (AI) कैमरों की स्थापना की जानी है । इस अवसर पर उन्होंने रेल प्रशासन से भी अपील की कि वह उन स्थानों को चिन्हित कर अवगत कराएं जहां पर ऐसे कैमरो की आवश्यकता है| 
 
ए आई कैमरों के माध्यम से श्रद्धालुओं के आवागमन का पूर्ण आंकलन एवं पूर्वानुमान किया जा सके गा l इस अवसर पर उन्होंने यह भी बताया कि हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित उच्च तकनीक का प्रयोग करते हुए भीड़ की संख्या और प्रवाह की दिशा  का आकलन कर  आवश्यकतानुसार उनको सही दिशा में निर्देशित कर पाएंगे| 
 
इसी क्रम में अपर मण्डल रेल प्रबंधक/सामान्य प्रशासन  संजय सिंह ने कहा की इन आर्टिफिशियल इंटीलेजेंस कैमरों की स्थापना करने के लिए रेल प्रशासन एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की एक टीम द्वारा प्रयागराज क्षेत्र के सभी 9 स्टेशनों का अवलोकन कर सभी आवश्यक स्थानों को चिन्हित कर लेना चाहिए|  साथ ही उन्होंने ऐप एवं ड्रोन कैमरा का उपयोग भीड़ का अनुमान लगाने एवं भीड़ नियंत्रण हेतु करने का सुझाव दिया। साथ ही उन्होंने संयुक्त निरीक्षण के दौरान संबंधित पुलिस अधिकारियों के भी उपस्थित रहने का सुझाव दिया।
 
इस अवसर पर प्रयागराज मण्डल  एवं  स्मार्ट सिटी  के अधिकारीगण उपस्थित रहे|

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel