विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर रक्तदान जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर रक्तदान जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

रिपोर्ट रामलाल साहनी

स्वतंत्र प्रभात,मीरजापुर

मीरजापुर। सोमवार को विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में जिला मंडलीय चिकित्सालय के सहयोग से नगर में 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर रक्तदान करने हेतु रक्तदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया ।

जिसमें मुख्यातिथि मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर बी कमल जी तथा बीजेपी पिछड़ा मोर्चा नगर मंडल पूर्वी के अध्यक्ष और ट्रस्ट के संरक्षक श्री प्रवी कसेरा जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर मंडलीय चिकित्सालय से रैली को नगर भ्रमण हेतु रवाना किया गया ।

रैली में विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के पदाधिकारी गण एवं सदस्यगण  अमर उजाला फाउंडेशन के पदाधिकारी और सदस्य, घनश्याम बिनानी मैनेजमेंट कॉलेज के छात्र एवं छात्राएं, घनश्याम बिनानी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की छात्र, अंबेडकर स्कैनिंग सेंटर के कर्मचारीगण, मंडलीय चिकित्सालय के स्टाफ नर्स के साथ-साथ नगर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे । 

इस भीषण गर्मी में रैली में मौजूद लोगो के उत्साह को देखते हुए नगर के कई प्रतिष्ठानों, और सामाजिक संस्थाओं द्वारा जगह जगह शरबत, बिस्किट पानी और लस्सी की व्यवस्था कराई गई जिसमे वासलीगंज में फूडी वूडी  रेस्टोरेंट के मालिक  और ट्रस्ट के कार्य. सदस्य निशांत गुप्ता के द्वारा ठंडा शरबत की व्यवस्था, घंटाघर में रस्तोगी शादी कार्ड के घनपत रस्तोगी जी द्वारा ठंडे पानी की व्यवस्था, गिरधर के चौराहे पर श्यामा क्रॉकरी के मालिक स्वरूप गुप्ता  के द्वारा बिस्किट और ठंडे पानी की व्यवस्था, साईं मंदिर चौराहे पर गुप्ता मेडिकल पर बंसी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा मीठे शरबत की व्यवस्था, संकट मोचन पर ट्रस्ट के संरक्षक श्री प्रवि कसेरा जी द्वारा ठंडा फ्रूटी की वयवस्था, और मंडलीय चिकित्सालय के गेट पर रोट्रेक्ट क्लब द्वारा लस्सी और छाछ की व्यवस्था की गई ।

 रैली नगर के मुख्य मार्गों रामबाग संकट मोचन वासलीगंज घंटाघर पक्की सराय गिरधर के चौराहा स्वामी दयानंद मार्ग से होकर संकट मोचन होते हुए पुनः मंडलीय चिकित्सालय पर समाप्त हुआ । 

रैली को सफल बनाने में मुख्य रूप से मंडलीय चिकित्सालय के पीआरओ राम कुमार गुप्ता जी, माला पटेल जी, 
 समाजसेवी श्रीमती उमा बरनवाल जी, डॉ शक्ति श्रीवास्तव जी, अनुज ऊमर जी श्याम कार्तिक जी, ऐपड हेल्प फाउंडेशन से अंश अनंत जी,  रोटरेक्ट क्लब से मयंक गुप्ता जी, शुभम सिंह राजपूत जी, विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट से अध्यक्ष  - कृष्णानन्द हैहयवंशी  , कोषाध्यक्ष - सौरभ सिंह  , उपाध्यक्ष - आशुतोष हैहयवंशी , ट्रस्ट सदस्य शिव कुमार शुक्ला जी, आदित्य बरनवाल जी, मोहित कसेरा जी, विनय ऊमर  जी, श्रीकिशन कसेरा जी,   के साथ सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहें ।।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel