स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने किया तंबाकू उत्पाद बेचने वाले 14 दुकानदारों का चलान

28 सौ रुपए का वसूला गया शमन शुल्क, कुछ को हिदायत देकर समझाया गया -

मनोज मिश्रा 

लखीमपुर खीरी ।

नशे के विरुद्ध एक अभियान के क्रम में जिला तंबाकू निषेध कार्यक्रम के अंतर्गत जिला पुरुष चिकित्सालय की टोबैको टीम और एएचटीयू पुलिस टीम द्वारा बुधवार को मोहम्मदी रोड और मोहम्मदी कस्बे में अभियान चलाकर तंबाकू उत्पादों को सार्वजनिक स्थानों के 100 मीटर के दायरे में बेचने वाले 14 दुकानदारों का चालान किया गया

अमीर नगर सिकंदराबाद और मोहम्मदी कस्बे में टीम द्वारा 14 चालान किए गए और 28 सौ रुपए का शमन शुल्क वसूला गया जिला तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम से साइकेट्रिक सोशल वर्कर अतुल कुमार पांडे एनसीडी काउंसलर देवनंदन श्रीवास्तव एएचटीयू पुलिस टीम से प्रभारी निरीक्षक जैनेंद्र कुमार कांस्टेबल राजेश कुमार टीम में शामिल रहे इस दौरान कई दुकानदारों को हिदायत देकर तंबाकू उत्पादों को सार्वजनिक स्थानों के 100 मीटर की परिधि के अंदर ना बेचने को टीम द्वारा समझाया गया।

About The Author: Swatantra Prabhat Reporters