एसएसबी और नेपाल एपीएफ सुरक्षाबल टीमो के बीच फ्रैंडली वॉलीबॉल मैच का आयोजन
बगहा । ब्यूरो नसीम खान 'क्या'
एसएसबी ने स्कूली बच्चों संग पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली

Read More धनवार पंचायत की बड़ी उपलब्धि : जेएसएससी सीजीएल में लठिया गांव के दो युवाओं की शानदार सफलताआज़ादी के अमृत महोत्सव काल के बीच पर्यावरण दिवस को लेकर एसएसबी के जवानों ने कई स्कूलों के बच्चों के संग प्रभातफेरी निकली । जिसमे माध्यमिक मध्य विद्यालय और मोंटेसरी स्कूल के छात्र छात्राओं समय शिक्षक सतीश कुमार सिंह,उदयनारायण यादव समेत कई शिक्षकगण शामिल रहे।इस प्रभातफेरी में बच्चे पर्यावरण व अमृत महोत्सव के लिखे स्लोगन वाली तख्तियां लिए हुए थे। बच्चे के तरह के नारे लगाकर लोगो को जागरूक करते दिखे । इस दौरान श्री प्रकाश कमांडेंट 21वीं वाहिनी,ऋषिकेश चव्हाण सहायक कमांडेंट,ई समवाय रामपुरवा,निरीक्षक अमृत पॉल,बी समवाय प्रभारी व एपीएफ नेपाल से इंस्पेक्टर पदम पनी पाण्डेय, गणेश बहादुर,मो. इफ्तराऊल जमा,डी.पी.ओ.बेतिया विद्यालय के छात्र-छात्राएं,शिक्षक गण एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Comment List