कुशीनगर : डीएम ने पल्स पोलियों अभियान की किये समीक्षा
कुशीनगर जनपद में 28 मई को है प्लस पोलियो अभियान
1559 पोलियो बूथ पर दी जाएगी पोलियो ड्राप,29 मई से 03 जून तक घर घर जाकर 0-5 वर्ष के बच्चों को दी जाएगी खुराक
कुशीनगर। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में पल्स पोलियों अभियान के तैयारियों के संबन्ध में जनपदीय टास्क फोर्स की बैठक की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। विदित हो कि 28 मई को पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस दिन जनपद के 1559 बूथों पर 0-5 वर्ष के लक्षित बच्चों को पोलियो ड्राप की खुराक दी जाएगी। जनपद में कुल 05 लाख 97 हज़ार 577 लक्षित बच्चे हैं।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के संदर्भ में फैमिली प्लानिंग, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की समस्याओं के बारे में भी जाना। स्टाफ/मानव संसाधन की कमी की समस्या को निस्तारित करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए गए। उन्होनें कहा जिन स्वास्थ्य केंद्रों पर समुचित ढंग से कार्य नहीं हो रहा है, उसका कारण जाना जाए व समस्याओं का समाधान किया जाए। जहाँ स्टाफ की कमी है वहाँ स्टाफ सम्बद्ध किये जायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र राय, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 रामजियावन मौर्य सहित विभिन्न एमओआईसी एवं अधिकारी मौजूद थे।

Comment List