मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शिक्षा नीति को मुंह चिढ़ा रहे सहायक अध्यापक रविकांत
बाराबंकी /रामनगर
योगी सरकार की शिक्षा नीति को मुंह चिढ़ाते नजर आ रहे सहायक अध्यापक रविकांत नहीं संभाले संभल रहा विद्यालय रोजाना देर से पहुंचते हैं विद्यालय बताते चले रामनगर शिक्षा क्षेत्र का हाल इन दिनों बदहाल नजर आ रहा है और इस विषय पर जिम्मेदार भी अपनी जिम्मेदारी से कतराते नजर आ रहे हैं l
Read More IAS Smita Sabharwal: बेहद खूबसूरत है ये महिला IAS अफसर, 23 साल की उम्र में क्रैक किया UPSC एग्जाम सहायक अध्यापक रविकांत इतने लापरवाह हो चुके हैं कि अभी तक न तो इन्हें शासन-प्रशासन का भय था ना नौनिहाल बच्चों के भविष्य की चिंता इस विषय को लेकर जब लगातार निजी समाचार पत्रों व वीडियो चैनलों में खबर प्रकाशित हुई तो भी इन्हें अपनी बेइज्जती बदनामी की भी फिक्र नहीं रही और आज भी रोज की तरह देर से विद्यालय पहुंचे हमारी टीम जब विद्यालय पहुंची तब समय था 7:55 AM तब तक रविकांत मास्टर साहब विद्यालय नहीं पहुंचे थे
अब क्या कहा जाए जिसका निजी समाचार पत्रों में बुराई के मामले में नाम अंकित होकर सुबह हर एक चाय की टेबल पर पहुंच जाएं और वह अगले दिन भी वही कारनामे करें तो यह बड़ी शर्म की बात है और फिर एक शिक्षक अब क्या कहा जाए ऐसे शिक्षकों को जिन्हें शासन-प्रशासन का भी भय नहीं है और ना ही अपनी बेइज्जती बदनामी का रामनगर शिक्षा क्षेत्र लगातार शिक्षा के मामले में सुर्खियों में रहता है क्योंकि यहां के रामनगर खंड शिक्षा अधिकारी भी आए दिन सवालों के घेरे में बने रहते हैं
इस विषय को लेकर आज भी हमारे संवाददाता ने जब फोन कर रामनगर खंड शिक्षा अधिकारी को जानकारी देना चाहा तो उन्होंने हमारे संवाददाता का फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा बीते कई दिनों से हमारी टीम लगातार बाराबंकी जनपद की शिक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही है इसी बीच 3 दिनों से निरीक्षण में विकासखंड रामनगर के अंतर्गत कमपोजिट विद्यालय के अध्यापक देर से ही मिले जब हमारे संवाददाता ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाराबंकी को फोन किया
तो उन्होंने रोजाना की तरह कार्यवाही किए जाने का आश्वासन देकर फोन को काट दिया अब क्या कहा जाए एक शिक्षक जो बच्चों के भविष्य को बनाने और संवारने का कार्य करता है वही जब गलत कार्य करने लगे तब नौनिहाल बच्चे क्या उससे सीखेंगे

Comment List