कोटेदार कर रहे मनमानी ग्राम पंचायत ददौरा के और दिखा रहे दबंगई

कोटेदार कर रहे मनमानी ग्राम पंचायत ददौरा के और दिखा रहे दबंगई

 


 रामनगर / बाराबंकी।


 तहसील रामनगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत ददौरा के कोटेदार कर रहे मनमानी और दिखा रहे दबंगई ग्राम पंचायत ददौरा के कोटेदार की दबंगई से सेहमी है जनता कोटेदार खुद कभी सरकारी दुकान पर उपस्थित नहीं रहते उनके भाई के द्वारा चलाई जा रही है दुकान ग्राम पंचायत ददौरा के कोटेदार नितेश कुमार हैं 

दुकान नंबर 20460237 जो दुकान पर उपस्थित ना रहकर अपने दबंग भाई संतोष कुमार के द्वारा दुकान का संचालन करवाते हैं जब गांव के लोग राशन लेने के लिए जाते हैं तो सब के राशन में गल्ले की कटौती की जाती है जो गल्ला काटने से मना करता है उसको गंदी गालियां देकर के धमकी दी जाती है की तुम्हारा कार्ड कटवा देंगे तुम कुछ नहीं उखाड़ पाओगे इसी प्रकार दिनांक 13 /5 / 2023 को गांव की निवासिनी जनक लली पत्नी प्रदीप कुमार गल्ला लेने के लिए दुकान पर जाते हैं 

तो वहां कोटेदार के द्वारा गल्ला देने से मना कर दिया जाता है जबकि गल्ला उसी दिन वितरण शुरू किया गया था इसलिए स्टॉक में भाभी उसके बावजूद निवासिनी को राशन देने से इनकार किया जाता है जब जनक लली विरोध करती हैं तो जनक लली को अपशब्द वाली गालियां देता है कोटेदार का भाई और कहता है की कार्ड कटवा देंगे तुम कुछ नहीं उखाड़ पाओगे भूखे मर जाओगे या फिर पैसे दे जाओ जनक लली सहम कर घर वापस चली आती है घर में बताती है

 तो जनक लली के के पति के भाई दुकान पर जाते हैं और गल्ला ना देने का कारण पूछते हैं इतना सुनते ही कोटेदार का भाई भड़क उठता है और उल्टी-सीधी गालियां देने लगता है और जब संदीप के द्वारा विरोध किया जाता है तो कोटेदार मारने के लिए लाठी-डंडे उठा देता है उपस्थित लोगों के द्वारा किसी तरह से भी स्वभाव करवा कर संदीप को घर भेजा जाता है इसी तरह से निरंतर गांव के लोगों को कोटेदार के भाई के द्वारा धमकाया जाता है और पैसे भी मांगे जाते हैं

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel