श्रीमहालक्ष्मी मंदिर पर आयोजित जगराते में झूमे श्रद्धालु

श्रीमहालक्ष्मी मंदिर पर आयोजित जगराते में झूमे श्रद्धालु

 

 

50,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया माता रानी का प्रसाद

 

कादीपुर सुलतानपुर। कादीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत श्रीरामपुर लामौली(रेवाहिया) में चैत्र नवरात्रि में चल रहे माता रानी के सप्तचंडी यज्ञ एवं दुर्गा सप्तशती पाठ के उपरांत अष्टमी के दिन हवन पूजन,कन्या पूजन के उपरांत दशमी के दिन विशाल एवं भव्य भंडारे का आयोजन तथा माता रानी के जगराते का आयोजन किया गया।श्रीमहालक्ष्मी मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक एवं भव्य, दिव्य देवी मंदिर के निर्माता श्री कृष्ण कुमार तिवारी जी के द्वारा लखनऊ,बनारस,हरिद्वार से जागरण करने वाले दिव्य प्रस्तुति पेश करने वाले कलाकारों को आमंत्रित किया गया था। विशाल भंडारे का शुभारंभ दिन में 12 बजे से ही आरंभ कर दिया गया जो मध्यरात्रि तक अनवरत रूप से चलता रहा।इस दौरान श्रद्धालुओं,माता रानी के भक्तों क्षेत्रीय गणमान्य संभ्रांत लोगों की भारी उपस्थिति रही।लोगों ने माता रानी का जयकारा लगाते हुए दर्शन के पश्चात भव्य, दिव्य प्रसाद ग्रहण करते हुए जागरण में जमकर झूमे।

इस दौरान माता रानी श्री कृष्ण भगवान,श्री राम श्री,श्री हनुमान,भगवान भोलेनाथ,माता पार्वती से संबंधित भव्य दिव्य झांकी कलाकारों द्वारा अलौकिक व दिव्य रूप से निकाली गई मनमोहक झांकी को देखकर श्रद्धालुओं ने माता रानी का जयकारा लगाते हुए भक्ति के सागर में डुबकी लगाई। जगराता करने आए कलाकारों ने माता रानी के भक्ति भरे गीतों पर श्रद्धालुओं को जमकर नचाया।जगराता करने आए कलाकारों के द्वारा सैकड़ों भजन कीर्तन श्रद्धालुओं के मध्य प्रस्तुत किए गए।इस दौरान श्रीमहालक्ष्मी माता मंदिर के संस्थापक श्री कृष्ण कुमार तिवारी उनके भाई राकेश कुमार तिवारी उनके सुपुत्र युवा भाजपा नेता संतोष तिवारी उर्फ गुड्डू तिवारी ने सभी कलाकारों को माता रानी की चुनरी ओढ़ाकर कर सम्मानित किया।क्षेत्र के श्रद्धालुओं माता रानी के भक्तों सभी राजनीतिक पार्टी के व्यक्तियों की शत प्रतिशत उपस्थिति बनी रही।इस दौरान प्रमुख रुप से प्रतिष्ठित व्यवसाई श्रीकांत वर्मा राहुल तिवारी पत्रकार अजय मिश्रा युवा भाजपा नेता राहुल तिवारी,बलदेव पांडे,शंकर यादव,राम तिवारी,हनुमान प्रसाद तिवारी,भीम सिंह सहित हजारों लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel