
एसएसबी द्वारा हल्दी व जिमीकंद की बीज किसानों में किया वितरण
On
9वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुंग नाका में एसएसबी के द्वारा ग्रामीणों को हल्दी और जिमीकंद की खेती के बारे में जानकारी दी गई। मुख्यातिथि विधानसभा तुलसीपुर के विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने फीता काट कर पोटी हाउस फार्मिंग का उद्घाटन किया। मुख्यातिथि के आगमन पर छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में विधायक कैलाश नाथ शुक्ला के द्वारा हल्दी व जिमीकंद का प्रशिक्षण प्राप्त किया जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा अजमल, राजेंद्र प्रसाद, गुलाम वारिस, मुस्तकीम, मोहम्मद रईस, रंजीत, कपिल देव, कपिल यादव, भड़काऊ, माता प्रसाद, श्यामलाल, को हल्दी व जिमीकंद बीज का वितरण कर उपज के बारे में बताया गया तथा सीमा पर डटे जवानों ने सुरक्षा के साथ-साथ कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को तमाम प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जा रही है।
विधायक ने एसएसबी के कार्यों को देखते हुए काफी सराहना की गई तथा स्वागत गीत प्रस्तुत करने वाली छात्रों को नगद पुरस्कार भेंट कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम में दिया, निर्मला, महिमा, अर्चना, गुनगुन, आंचल, सृष्टि, संध्या, पल्लवी, निश्मा आदि छात्रों ने मनमोहक मंचासीन कर दर्शकों का मन्त्र मुग्ध कर लिया वहीं पर बघेलखंड के ग्राम प्रधान नसीम, रोजगार सेवक सुरेश कुमार, दीपक, मुन्ना पांडेय, गुरुचरण, रक्षाराम, बालकराम, प्रेमलाल, राम किशन, राम वचन रामा, रामबचन चौधरी, अग्नि, कृष्ण कुमार, प्रीतम, महिलाएं हेमावती, मुन्नी देवी, मुन्नी देवी, मीरा देवी, यमुना देवी, मीरा देवी, श्यामापति, मंदामानी, देवी एवं एसएसबी के द्वितीय कमांडेंट आरके तेज कुमार, डिप्टी कमांडेंट नीरज कुमार सिंह,सुशांत सिंह,जज्जाद अंसारी,संजीव,प्रवीण कुमार,राशिद अहमद व अन्य एस एस बी जवान उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

02 Jun 2023 14:46:12
एक छोटे से गांव में जन्मे और बचपन में ही अपने पिता को खो देने वाले अवस्थी कितनी विसम परिस्थितियों...
अंतर्राष्ट्रीय

02 Jun 2023 16:36:39
INTERNATIONAL NEWS: राष्ट्रपति जो बाइडेन गुरुवार को कोलोराडो में अमेरिकी वायु सेना अकादमी के एक कार्यक्रम के दौरान फिसलकर गिर...
Comment List