राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर महर्षि बामदेव तपोस्थली से हुआ शुभारंभ

राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर महर्षि बामदेव तपोस्थली से हुआ शुभारंभ

स्वतंत्र प्रभात


मिल्कीपुर, अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज के कृषि महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू हुआ। जिसमें सात दिनों तक आयोजित शिविर के माध्यम से मतदाता जागरूकता, पर्यावरण जागरूकता, यातायात सुरक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा कृषि के क्षेत्र में भी ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा।
कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो शिविर का शुभारंभ कृषि विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ डीके त्रिवेदी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। एनएसएस शिविर के छात्र-छात्राओं ने महर्षि बामदेव तपोस्थली की साफ सफाई करने के बाद एक-एक कर छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजन के बारे में विस्तृत जानकारियां भी दी।
सहायक प्राध्यापक देव नारायण पटेल ने बताया कि नगर पंचायत कुमारगंज के बवां गांव को विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिया गया है। शिविर के दौरान गांव की साफ सफाई करते हुए ग्रामीणों को स्वच्छता समेत अन्य जानकारियां छात्रों द्वारा दी जाएगी।
 कार्यक्रम अधिकारी डॉ रमेश प्रताप सिंह ने छात्र-छात्राओं को चरित्र व आचरण के विषय में बताया। कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन का होना अत्यंत आवश्यक है। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम छात्र-छात्राओं को चरित्र निर्माण के लिए नए अवसर मिलते हैं।
इस मौके पर छात्र कमल उपाध्याय, अरुण आर्य, अनामिका तिवारी, देव करन सिंह, आकांक्षा सिंह, रोहन कुमार , रितु सिंह, रितिक सिंह, प्राची तिवारी, सौरभ शुक्ला, रिया सिंह, आशीष तिवारी, अंकिता, हर्षिता सहित 50 छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार। उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी        आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट,  विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने विदेशी विद्यार्थियों से लौट आने की अपील की ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने विदेशी विद्यार्थियों से लौट आने की अपील की
International Desk  अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों ने अपने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के साथ-साथ कर्मियों के लिए यात्रा परामर्श जारी करते हुए...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।