आधा दर्जन मंडल संचालक सदस्य का चुनाव संपन्न
स्वतंत्र प्रभात
बीकापुर, अयोध्या।बीकापुर किसान सेवा साधन सहकारी समिति लिमिटेड पर आधा दर्जन क्षेत्र में मंडल संचालक सदस्य का चुनाव पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच देर शाम संपन्न हो गया जिसमें धेनुवांवा क्षेत्र से कालिका प्रसाद तिवारी नंदरौली राम विकल वर्मा, बनकट छविलाल, वहीदुद्दीनपुर राधेश्याम, पातूपुर कृष्णा बदन, मरुई सहाय सिंह पुष्पा अपने अपने प्रतिद्वंदी को पराजित कर निर्वाचित हुई हैं। निर्वाचन अधिकारी कमलेश वर्मा ने बताया कि धेनुवावां से कालका प्रसाद तिवारी 95 वोट उनके प्रतिद्वंदी राहुल 82 मत प्राप्त किए जिसमें से 13 मत से विजय हुए, अवैध मत 5,नदरौली राम विकल 123 उनके प्रतिद्वंदी शिवप्रसाद 64 मत पाकर हार का सामना करना पड़ा। 59 राम विकल वर्मा विजय घोषित हुए। तीन मत अवैध मिले
बनकट छविलाल 62 मत दूसरे नंबर पर रहे बाबूलाल 56 मत पाकर पराजित हुए 6 मत से छबिलाल चुनाव जीते, 6 मत अवैध मिले। वाहिउददीनपुर राधेश्याम 58 मत जबकि उनके प्रतिद्वंदी रामसागर को 56 मत प्राप्त हुए दो मत से राधेश्याम जीत हासिल किया एकमत अवैध मिले। पातूपुर कृष्णा बदन 116 मत उनके प्रतिद्वंदी ओम नाथ तिवारी को 96 मत पाकर संतोष करना पड़ा 20 मत से कृष्णा बदन विजय घोषित हुए, पांच मत अवैध मिले। महरुई सहाय सिंह पुष्पा पत्नी राजेश कुमार को को 124 मत जबकि उनके प्रतिद्वंदी तारावती पंचानवे मत पाकर हार का सामना करना पड़ा ।29 मत से पुष्पा विजय घोषित हुई यहां सबसे ज्यादा 19 मत अवैध मिले। इस तरह बीकापुर किसान सेवा साधन सहकारी समिति लिमिटेड पर 10:00 से 4:00 तक मतदान किया गया उसके बाद मतगणना देर शाम तक चली सभी निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र निर्वाचन अधिकारी कमलेश वर्मा के द्वारा दिया गया। मतदान के दौरान नायब तहसीलदार राम अभिलाख और गरिमा वर्मा ने मतदान स्थल का दौड़ा भी किया। 19 मार्च दिन रविवार को सभापति के अलावा अन्य डेली गेट का चुनाव तिथि घोषित है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List