राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त टीम का हुआ भव्य स्वागत

राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त टीम का हुआ भव्य स्वागत

स्वतंत्र प्रभात 
 
मऊ के करहां, मुहम्मदाबाद गोहाना के  रहने वाले टीम का हुआ भव्य स्वागत आप को बता दे कि प्रदेश की राजधानी में आयोजित 33वीं राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता अंतर्गत कबड्डी में दूसरा स्थान प्राप्त कर घर लौटी क्षेत्र की टीम का कप्तान सहित क्षेत्रीय लोगों ने भव्य स्वागत किया गया है।
 
बताते चलें कि आज़मगढ़ मंडल की टीम से मुहम्मदाबाद गोहना शिक्षा क्षेत्र के शमशाबाद भाग-2 से एक खिलाड़ी तथा खड़गिलिया प्राथमिक विद्यालय से टीम के शेष खिलाड़ियों ने लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स ग्राउंग में आयोजित राज्यस्तरीय स्कूली बाल कबड्डी में प्रतिभाग कर उपविजेता रहे। प्रथम स्थान वाराणसी मंडल को मिला। शमशाबाद के मूल निवासी भानु प्रताप शर्मा के नेतृत्व में खड़गिलिया प्राथमिक विद्यालय के विववकानंद यादव, शिवम यादव, अनंत यादव, रजनीश, कुणाल, अज़ीत यादव, सौरभ यादव, रमायन यादव, यशदीप, आनन्द यादव एवं नितिन सरोज ने अपने माता-पिता, गाँव विद्यालय, क्षेत्र, जिले एवं मंडल का नाम रौशन करते हुए यह ख्याति प्राप्त की।
 
वापस घर लौटने पर छात्रों ने अपने अध्यापकों, विजय सिंह, विजयशंकर यादव, ज्ञानदीप गौतम, चंद्रशेखर मौर्य एवं अविनाश ठाकुर आदि का आभार जताया है। जिन्होंने इनकी प्रतिभा पहचानने, प्रशिक्षित करने एवं वहाँ तक खेलाने में महती भूमिका अदा की है।
 
उपविजेता टीम के आने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है तथा सभी लोग गौरवान्वित होकर बच्चों का स्वागत कर रहे हैं। शमशाबाद के खिलाड़ी एवं नेतृत्वकर्ता भानु प्रताप शर्मा उर्फ लकी शर्मा का करहां बाजार में स्वागत कर दर्जनों युवाओं के साथ जुलूस की शक्ल में गाँव ले जाया गया। यहां माताओं बहनों ने टीका लगाकर आरती उतारी एवं शुभ तिलक किया। ग्रामवासियों ने माला पहनाकर एवं भानु प्रताप का मुँह मीठा कराकर स्वागत किया। स्वागत करने वालो में मुख्य रूप से चंद्रशेखर मौर्य, रविप्रकाश सिंह, ममता शर्मा, सोचन ठाकुर, राजेश रावत, सुरेंद्र पासवान, सच्चिदानंद कश्यप, आशीष सिंह, हरिबंश सरोज, लालू गोंड, आकाश शर्मा, कृष्णा कुमार आदि शामिल रहे।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel